आगरा में कई थाना प्रभारियों का तबादला, हरीपर्वत, सिकंदरा, नाई की मंडी, लोहामंडी और जगदीशपुरा के प्रभारी बदले गए


आगरा। आगरा में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने शहर की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें सबसे अहम तबादले हरीपर्वत और सिकंदरा थाना प्रभारियों के हुए हैं।

इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला:

  • प्रदीप कुमार त्रिपाठी: प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत से प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा
  • नीरज कुमार शर्मा: प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा से प्रभारी निरीक्षक थाना हरीपर्वत
  • भूपेंद्र सिंह बालियान: प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर से अपराध शाखा
  • राजकुमार तोमर: निरीक्षक अपराध थाना जगदीशपुरा से प्रभारी निरीक्षक थाना इरादतनगर
  • हरेंद्र कुमार: थाना अध्यक्ष पिढ़ौरा से थाना अध्यक्ष नाई की मंडी
  • नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक: प्रभारी निरीक्षक थाना बसई जगनेर
  • उत्तम चंद पटेल: साइबर क्राइम विवेचना सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना लोहा मंडी
  • बृजेश कुमार गौतम: प्रभारी निरीक्षक थाना लोहा मंडी से प्रभारी निरीक्षक थाना पिढ़ौरा
  • अनिल कुमार सिंह: थाना अध्यक्ष बसई जगनेर से अपराध शाखा
  • सुबोध कुमार: अपराध निरीक्षक थाना नाई की मंडी से अपराध निरीक्षक थाना जगदीशपुरा

यह बदलाव पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और शहर में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *