आगरा। दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन गुरुवार को आगरा के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, मोती कटरा में उत्तम त्याग धर्म का आयोजन भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक और शांतिधारा की। इस दौरान, विद्वानों ने प्रवचन देते हुए त्याग के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे आत्मा की शुद्धि का मार्ग बताया। कार्यक्रम के अंत में भजन और मंगल आरती के साथ दिन का समापन हुआ। इस दौरान महावीरप्रसाद जैन, अनंत कुमार जैन, अरुण जैन समेत मोती कटरा जैन समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कमला नगर में दशलक्षण महापर्व के लिए चल रहा अनोखा धर्म शिविर
आगरा। दशलक्षण महापर्व के उपलक्ष्य में पूज्य मुनिश्री प्रण्म्यसागर जी महाराज की प्रेरणा से श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, कमला नगर में एक अनोखा दस दिवसीय धर्म शिविर चल रहा है। इस शिविर में अर्हं फाउंडेशन की प्रशिक्षित साक्षी जैन जबलपुर द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) के माध्यम से दस धर्मों को आसान भाषा में समझाया जा रहा है।
शिविर में मुनिश्री प्रण्म्यसागर जी महाराज की क्लिपिंग्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे विषय को और भी गहराई से समझा जा सके। शिविर में सुबह 5:45 बजे से अर्हम ध्यान, सामूहिक अभिषेक, पूजन और त्वार्थसूत्र विधान जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शाम को संगीतमय आरती, कक्षाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। इस शिविर की सबसे खास बात यह है कि इसमें बड़ों के साथ-साथ युवा और बच्चे भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं, जिसकी समाज में खूब सराहना हो रही है।

































































































