Agra News: मेट्रो निर्माण से MG रोड पर बढ़ा दबाव; पुलिस कमिश्नर ने बुलाई समन्वय बैठक

Agra News पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मेट्रो निर्माण के कारण एमजी रोड पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को लेकर समन्वय बैठक की। DM, UPMRC और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सुचारू यातायात के लिए कड़े निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश; निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन पर रहेगा विशेष ध्यान

आगरा में मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के कारण एम.जी. रोड और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पहल की है।

पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) दीपक कुमार द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाए रखने हेतु महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मेट्रो निर्माण के चलते उत्पन्न हो रही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एक प्रभावी समाधान तलाशना था।

AGRA NEWS

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

इस उच्च-स्तरीय समन्वय बैठक में प्रशासन, निर्माण और सुरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौजूद रहे:

  • जिलाधिकारी आगरा: अरविंद मल्लप्पा बंगारी
  • मेट्रो परियोजना (UPMRC) के वरिष्ठ अधिकारी
  • L&T कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर
  • अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त
  • कैन्टोनमेंट बोर्ड तथा संबंधित विभागों के अधिकारी
  • पुलिस उपायुक्त नगर: सैयद अली अब्बास
  • पुलिस उपायुक्त यातायात: सोनम कुमार
  • अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून व्यवस्था: आदित्य कुमार
  • सहायक पुलिस आयुक्त यातायात/ताज सुरक्षा, सदर, कोतवाली, हरिपर्वत, लोहामण्डी एवं सैंया तथा यातायात निरीक्षकगण

यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु आवश्यक एवं कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। ये निर्देश मुख्य रूप से मेट्रो साइट्स के आसपास की व्यवस्था पर केंद्रित थे:

  1. निर्माण सामग्री प्रबंधन: UPMRC और L&T कम्पनी को निर्माण सामग्री को मुख्य मार्ग से तुरंत हटाकर सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए।
  2. कार्य समय का निर्धारण: निर्माण कार्य को मुख्य रूप से रात के समय ही करने और दिन के दौरान यातायात के लिए अधिकतम लेन खुली रखने के निर्देश दिए गए, ताकि दिन में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
  3. ट्रैफिक डायवर्जन की योजना: यातायात पुलिस को एम.जी. रोड पर दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार रखने का निर्देश दिया गया।
  4. अधिकारी समन्वय: सभी संबंधित विभागों (DM, नगर निगम, मेट्रो, पुलिस) को आपसी समन्वय बनाए रखने और किसी भी अव्यवस्था की सूचना मिलते ही संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मेट्रो निर्माण के कारण उत्पन्न होने वाले यातायात दबाव को कम करने के लिए रणनीतिक उपाय किए जाएंगे और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

Agra News: रोक के बावजूद पर्यटक ने ताजमहल में पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल; सुरक्षा पर सवाल

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights