Agra News: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गुरु नानक जी का प्रकाश उत्सव, ‘नाम जपो’ पर लघु नाटिका

Agra News प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 4 अक्टूबर 2025 को गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया। एंड्रोमेडा सदन के छात्रों ने लघु नाटिका से ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ का संदेश दिया। निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्रों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। 105 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए सम्मानित किया गया।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, जो अपनी संस्कृति और धर्म के सम्मान तथा महान आत्माओं के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देने हेतु जाना जाता है, ने आज 4 अक्टूबर, 2025 को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर एक मनभावन और श्रद्धा से पूरित प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

प्रभात फेरी और लघु नाटिका का मंचन

इस अवसर पर एंड्रोमेडा सदन के विद्यार्थियों ने एक विशेष प्रस्तुति दी।

  • प्रभात फेरी: छात्रों ने प्रभात फेरी का प्रदर्शन किया और एक लघु नाटिका का मंचन किया।
  • मूल शिक्षा: लघु नाटिका के माध्यम से गुरु नानक देव जी की मूल शिक्षा ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ (जो सिख धर्म के तीन स्तंभ हैं) के बारे में विस्तार से बताया गया।
  • कीर्तन: छात्रों ने श्रद्धा और प्रेम के साथ सत श्री अकाल का उदघोष करते हुए गुरु नानक जी के आनंद कीर्तन प्रस्तुत किए, जिसने सभी के हृदय को छूकर भावविभोर कर दिया।

निदेशक और प्रधानाचार्य का संबोधन

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने गुरु नानक जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा और प्रेम प्रकट किया।

  • डॉ. गुप्ता का आह्वान: डॉ. गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें गुरु नानक जी के सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया और उनके बताए हुए जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष रूप से समय का महत्व समझने की सीख दी।

शैक्षणिक भ्रमण के छात्रों का सम्मान

इसी शुभ अवसर पर विद्यालय ने हाल ही में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण से लौटे छात्रों को भी सम्मानित किया।

  • भ्रमण: यह शैक्षणिक भ्रमण 4 अक्टूबर 2025 को शिमला और चंडीगढ़ के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
  • सम्मान श्रेणी: इन छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में उनके उत्कृष्ट व्यवहार के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें सर्वाधिक अनुशासित छात्र, सर्वाधिक आज्ञाकारी छात्र, सर्वाधिक उत्साही छात्र और सर्वाधिक आज्ञाकारी कक्षा आदि शामिल थे।

प्रार्थना सभा का सफलतापूर्वक संचालन कक्षा 11 के छात्र हर्ष भारद्वाज ने किया तथा छात्रा अर्शिया मखीजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों एवं छात्रों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights