मॉस्को से लौटे सांसद राजकुमार चाहर, सीधे बिहार चुनाव में अमित शाह की जनसभा की तैयारी में जुटे

मॉस्को से लौटे आगरा सांसद राजकुमार चाहर पार्टी के निर्देश पर सीधे बिहार चुनाव पहुँचे। उन्होंने शिवहर लोकसभा क्षेत्र की बेलसैंड विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया

आगरा-फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर जो हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को में एशियाई संसदीय सभा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, आज भारत लौट आए हैं। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही समय न गंवाते हुए पार्टी के आदेशों का पालन किया और सीधे बिहार विधानसभा चुनाव के मोर्चे पर पहुँच गए।

सांसद चाहर ने भाजपा को विजय दिलाने के अपने लक्ष्य के तहत बिहार चुनाव में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है।

अमित शाह की जनसभा की तैयारी में व्यस्त

बिहार पहुँचते ही, सांसद राजकुमार चाहर तुरंत शिवहर लोकसभा क्षेत्र की बेलसैंड विधानसभा में होने वाली एक महत्वपूर्ण जनसभा की तैयारियों में जुट गए।

  • जनसभा का कार्यक्रम: यह जनसभा माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की है, जो कल दिनांक 3 नवम्बर को आयोजित होने वाली है।
  • तैयारियों का जायजा: सांसद चाहर ने जनसभा की तैयारियों को लेकर बैठक की और जनसभा स्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि गृह मंत्री की जनसभा के लिए सभी सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी तैयारियां पूरी हों।
  • संगठन का काम: सांसद चाहर को चुनाव के मद्देनजर संगठन द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत वे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम करेंगे।

विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद तुरंत चुनावी मोर्चे पर उतरना, सांसद राजकुमार चाहर की पार्टी के प्रति समर्पण और कार्य के प्रति तत्परता को दर्शाता है। बिहार में उनकी सक्रियता से भाजपा को बेलसैंड विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Agra News: मॉस्को में MP राजकुमार चाहर ने रखा भारत का पक्ष: संस्कृति, डिजिटल क्रांति और स्वास्थ्य

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights