आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में ‘नेल्स’ वर्कशॉप का दूसरा दिन, डॉक्टरों ने सीखे आपातकालीन कौशल


आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में चल रहे नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (NELS) पाठ्यक्रम का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह वर्कशॉप डॉक्टरों को आपातकालीन चिकित्सा के लिए आवश्यक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल देने पर केंद्रित है। इसका आयोजन नोडल स्किल सेंटर की डॉ. अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है।

दूसरे दिन की शुरुआत में, विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ संकाय सदस्यों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए:

  • डॉ. मयंक अग्रवाल ने सिर की चोटों (Head Injury) पर विस्तृत जानकारी दी।
  • डॉ. बृजेश शर्मा ने रीढ़ की हड्डी की चोटों (Spine Trauma Injury) की जटिलताओं को समझाया।
  • डॉ. विवेक मित्तल ने मस्कुलोस्केलेटल चोटों के बारे में बताया।
  • डॉ. हरि सिंह ने सीने के एक्स-रे और ई-फास्ट (E-FAST) की व्याख्या पर एक महत्वपूर्ण सत्र लिया।
  • डॉ. राजीव पुरी ने वेंटिलेटर प्रशिक्षण पर एक व्यावहारिक सत्र आयोजित किया।

व्याख्यान सत्र के बाद, डॉक्टरों ने डमी (Mannequin) पर नीडल थोराकोसेंटिस, आईसीडी, ई-फास्ट और वेंटिलेटर सेटिंग जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का अभ्यास किया। इस व्यावहारिक प्रशिक्षण ने डॉक्टरों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आत्मविश्वास दिया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम डॉक्टरों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से अपडेट रखने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करता रहेगा।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *