
आगरा। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए आगरा की ट्रैफिक पुलिस ने 5 और 6 सितंबर के लिए एक नया रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इन दोनों दिनों में यमुना किनारा रोड पर केवल प्रतिमा विसर्जन के वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य वाहनों को दूसरे रास्तों से भेजा जाएगा। यह व्यवस्था दोनों दिन सुबह 6 बजे से विसर्जन समाप्त होने तक लागू रहेगी।
ये है डायवर्जन प्लान
- यमुना किनारा रोड बंद: वाटर वर्क्स चौराहा से श्मशान घाट चौराहा तक यमुना किनारा रोड सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
- यमुना एक्सप्रेसवे के वाहन: यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले जिन वाहनों को फतेहाबाद रोड, ताजमहल या ग्वालियर जाना है, वे इनर रिंग रोड होते हुए फतेहाबाद रोड और मॉल रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- डॉ. बीआर अंबेडकर पुल: एत्माद्दौला साइड से कोई भी कमर्शियल वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आ पाएगा।
- बेलनगंज और बिजलीघर: बेलनगंज स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय तिराहा से हाथीघाट की ओर और बिजलीघर चौराहे से रोडवेज व टूरिस्ट बसें हाथीघाट की तरफ नहीं जा सकेंगी।
- विक्टोरिया पार्क तिराहा: इस तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन जैसे बस, ट्रक या ट्रैक्टर हाथीघाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
- हाथीघाट रेलवे पुल: इस पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर सिर्फ गणेश प्रतिमा वाले वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। बाकी वाहनों को श्मशान घाट चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- स्ट्रीची ब्रिज: एत्माद्दौला की तरफ से सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- वैकल्पिक रूट: यमुना किनारा रोड से डायवर्ट किए गए सभी सवारी वाहन एमजी रोड-प्रथम से होकर गुजर सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो वे 5 और 6 सितंबर को यमुना किनारा रोड का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही, थाना छत्ता, सिकंदरा और कमलानगर पुलिस को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले घाटों पर पर्याप्त बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।