
आगरा। आगरा में बुधवार सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर 3 बजे काली घटाएं छा गईं, जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इसके बाद हुई तेज बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।
यमुना किनारा रोड और बाजारों में भरा पानी
तेज बारिश के कारण शहर में करीब 20 जगहों पर पानी भर गया। यमुना किनारा रोड पर बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से नाला उफान पर आ गया, जिससे सड़क पर दो फीट तक पानी भर गया और वाहन फंसे रहे। वहीं, ट्रांसयमुना स्थित बेसमेंट मार्केट में पानी घुसने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
इनके अलावा, अलबतिया रोड, सुभाष नगर, दौरेठा रोड, पृथ्वीनाथ 100 फीट रोड, साकेत कॉलोनी, मारुति एस्टेट, रामबाग, आवास विकास, एमजी रोड, मदिया कटरा, तोता का ताल, जयपुर हाउस और राजपुर चुंगी जैसे इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखी गई।
5 सालों में सबसे ठंडा रहा सितंबर
लगातार हो रही बारिश और बूंदाबांदी से आगरा का मौसम सुहाना बना हुआ है। पिछले पांच दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया है। आंकड़ों के अनुसार, यह पिछले 5 सालों में सितंबर का सबसे कम तापमान रहा है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि गुरुवार, 4 सितंबर को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है, लेकिन 5 सितंबर से मौसम साफ होने की संभावना है।



