
आगरा। बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे और सुभाष पार्क से पैदल मार्च निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कलेक्ट्रेट पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। विरोध जताते हुए कार्यकर्ता सड़क पर ही लेट गए, जिससे एमजी रोड पर करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। लोगों को इस दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे कि जब तक जिलाधिकारी या पुलिस कमिश्नर खुद आकर ज्ञापन नहीं लेंगे, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। बाद में, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी सोनम कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बाराबंकी में लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कॉलेज प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
डीसीपी सिटी द्वारा समझाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही कार्यकर्ता एमजी रोड से हटे, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाई।
