
आगरा। आगरा में पुलिस ने जमीन से सोना निकालने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। यह ठग काले जादू का दावा करता था और लोगों को नकली सोने की माला देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता था। आरोपी ने एक युवती से इसी तरह 16 लाख रुपये की ठगी की थी।
ऐसे करता था ठगी
पूर्वी क्षेत्र के डीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस को डौकी क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एक व्यक्ति खुद को जमीन से सोना निकालने वाला बताता था और लोगों को नकली सोने की माला देता था। जब लोग सुनार के पास जांच कराने जाते, तो पता चलता था कि माला नकली है।
इसी तरह एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि वह दो साल पहले इस ठग से मिली थी। ठग ने खुद को तांत्रिक बताते हुए दावा किया था कि वह काले जादू से जमीन से सोना निकाल सकता है। युवती ने उसे 16 लाख रुपये दिए थे।
ठग ने युवती के घर पर एक पूजा रखवाई और जमीन से पीले रंग की धातु का एक कलश निकाला, जिसमें मोतियों की माला थी। जब युवती ने इन मोतियों की जांच कराई तो वे नकली निकले। युवती ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो ठग ने 8 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन बाकी के 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

उड़ीसा का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार किए गए ठग की पहचान उड़ीसा के रहने वाले रितेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से ₹2.90 लाख नकद, 5 मोबाइल फोन, नकली सोने की लड़ियां और काले जादू की एक किताब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उन लोगों को अपना शिकार बनाता था जो अंधविश्वासी होते थे और जो जल्द से जल्द अपना पैसा दोगुना करना चाहते थे। पुलिस उड़ीसा से भी उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जैसे-जैसे अन्य शिकायतें मिलेंगी, उसी के अनुसार मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।