आगरा में ATM पर ठगी का नया तरीका, ‘क्लोरोफॉर्म गैंग’ के 5 सदस्य गिरफ्तार


आगरा। ठगों ने अब एटीएम से धोखाधड़ी का एक नया और खतरनाक तरीका निकाला है। वे एटीएम में रुपए निकालने वाले लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देते हैं और उनके एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं। आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 52 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

ऐसे करते थे वारदात

एसीपी हरीपर्वत अक्षय ने बताया कि बीते 5 अगस्त को रुनकता क्षेत्र में एटीएम से पैसे निकालने आए एक व्यक्ति को इस गैंग ने क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया था और उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। अगले ही दिन पीड़ित के खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए गए, जिसके बाद उसने सिकंदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के बाद इस ‘क्लोरोफॉर्म गैंग’ के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सोहिल (सरगना), अमन, खालिद, हारून और फराज के रूप में हुई है, ये सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपनी कार में क्लोरोफॉर्म लेकर एटीएम के बाहर इंतजार करते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम में आता, तो वे उसे बातों में उलझाकर उसका पासवर्ड पता कर लेते थे और कार्ड बदल देते थे। जो व्यक्ति उनकी बातों में नहीं आता था, उसे वे क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर देते थे और कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे।

पुलिस ने बताया कि इस गैंग से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *