
आगरा। ठगों ने अब एटीएम से धोखाधड़ी का एक नया और खतरनाक तरीका निकाला है। वे एटीएम में रुपए निकालने वाले लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देते हैं और उनके एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं। आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 52 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
ऐसे करते थे वारदात
एसीपी हरीपर्वत अक्षय ने बताया कि बीते 5 अगस्त को रुनकता क्षेत्र में एटीएम से पैसे निकालने आए एक व्यक्ति को इस गैंग ने क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया था और उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। अगले ही दिन पीड़ित के खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए गए, जिसके बाद उसने सिकंदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच के बाद इस ‘क्लोरोफॉर्म गैंग’ के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सोहिल (सरगना), अमन, खालिद, हारून और फराज के रूप में हुई है, ये सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपनी कार में क्लोरोफॉर्म लेकर एटीएम के बाहर इंतजार करते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम में आता, तो वे उसे बातों में उलझाकर उसका पासवर्ड पता कर लेते थे और कार्ड बदल देते थे। जो व्यक्ति उनकी बातों में नहीं आता था, उसे वे क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर देते थे और कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।