Agra News: कमला नगर में फर्नीचर का भव्य शोरूम शुरू, नवीन जैन ने किया उद्घाटन!

Agra News कमला नगर में पारस होम्स फर्नीचर एंड डेकोर के शोरूम का उद्घाटन सांसद नवीन जैन ने किया। आधुनिक फर्नीचर से जीवनशैली को मिलेगी नई प्रेरणा

Agra News आगरा के कमला नगर स्थित मेन रोड पर गुरुवार को पारस होम्स फर्नीचर एंड डेकोर के नवनिर्मित शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारी वर्ग और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस नए शोरूम को आगरा के विकसित होते शहर की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय नवीन जैन जी, राज्यसभा सांसद रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन एवं फीता खोलकर इस आकर्षक शोरूम का औपचारिक शुभारंभ किया। सांसद नवीन जैन ने अपने संबोधन में पारस होम्स की पहल की सराहना की।

सांसद नवीन जैन ने कहा, “आगरा जैसे विकसित होते शहर में आधुनिक फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर का यह शोरूम लोगों को एक नई जीवनशैली की प्रेरणा देगा। आज के समय में गुणवत्ता और डिज़ाइन दोनों ही उपभोक्ता के लिए आवश्यक हैं और यह शोरूम दोनों को बेहतर तरीके से पूरा करता है।” उन्होंने कंसल जैन परिवार को शुभकामनाएं दीं और उनके व्यावसायिक प्रयासों की सराहना की।

समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप जैन (सीएमडी पीएनसी इन्फोटेक लिमिटेड) एवं अंहिसा ग्रुप के चेयरमैन रोहित जैन अंहिसा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

आधुनिकता और परंपरा का संगम

पारस होम्स फर्नीचर एंड डेकोर ने अपने शोरूम में घरेलू और व्यावसायिक उपयोग दोनों के लिए आकर्षक फर्नीचर, आधुनिक डिज़ाइन और उत्कृष्ट गुणवत्ता की वस्तुओं की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई है। आयोजकों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य आगरा के नागरिकों को परंपरा और आधुनिकता का उत्तम संगम प्रदान करना है, ताकि घर और दफ्तर दोनों को एक नया और समकालीन स्वरूप दिया जा सके।

उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने शोरूम का अवलोकन किया और वहाँ की सुंदर सजावट एवं नवीन डिज़ाइन की खूब सराहना की। शोरूम में प्रदर्शित की गई उत्कृष्ट कारीगरी ने सभी को प्रभावित किया।

इस भव्य आयोजन का सफल संचालन पारस कंसल जैन, संभव कंसल जैन एवं रोहित सिंघल परिवार द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के जगदीश प्रसाद जैन, मनोज जैन बाकलीवाल, नितिन कोहली, नीरज अग्रवाल, शुभम जैन, मधु जैन, नेहा जैन, कीर्ति जैन सहित शहर के समस्त गणमान्य नागरिक और व्यापारी मौजूद रहे। इस नए व्यापारिक प्रतिष्ठान के खुलने से कमला नगर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Agra News: खनन विभाग की टीम पर हमला, डंपर भगाया, कार सवार पर केस!

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights