Agra News आगरा के मलपुरा में अवैध खनन की जांच कर रही खनन विभाग की टीम पर हमला करने की कोशिश की गई। डंपर भागा, कार सवार पर केस दर्ज।
Agra News आगरा में अवैध खनन करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे सरकारी टीम पर हमला करने से भी नहीं हिचकते। मलपुरा क्षेत्र के कठुआ में अवैध खनन की सूचना पर चेकिंग करने पहुँची खनन विभाग की टीम पर खनन करने वालों ने हमला करने की कोशिश की, गाली-गलौज की और उन्हें लाठी से पीटना चाहा। यह घटना कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है।

चेकिंग के दौरान हुई घटना
खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर कुंदन कुमार ने इस संबंध में मलपुरा पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनकी टीम ग्वालियर रोड चौकी क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
चेकिंग के दौरान पीछे से मिट्टी से भरा एक डंपर आया। टीम ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने तेज गति से डंपर दौड़ा दिया और भागने लगा। इसी दौरान पीछे से आई एक कार के चालक ने जानबूझकर खनन विभाग के वाहन का रास्ता रोक दिया, जिससे डंपर को भागने का पर्याप्त समय मिल गया।
गाली-गलौज और जानलेवा हमला
कुंदन कुमार के अनुसार, कार सवार सतीश कुमार (निवासी ग्राम राजपुरा, साईंया थाना) ने लाठी लेकर खनन विभाग की टीम पर हमला करने की कोशिश की। उसने गालियां दीं और धमकाया। इस तरह सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हमला करने की कोशिश करने से सरकारी कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हुआ।
यह घटना दर्शाती है कि अवैध खनन में लिप्त लोग किस हद तक हिंसक हो सकते हैं और उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। मिट्टी से भरे डंपर का भागना और पीछा कर रहे सरकारी वाहन का रास्ता रोकना एक गंभीर आपराधिक साजिश का हिस्सा लगता है।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी का आश्वासन
थाना प्रभारी मलपुरा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि खनिज मोहर्रिर कुंदन कुमार की तहरीर के आधार पर कार सवार सतीश कुमार, उसके तीन-चार अज्ञात साथियों, डंपर चालक और डंपर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह केस सरकारी कार्य में बाधा, हमला करने की कोशिश, गाली-गलौज और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। अवैध खनन और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और कानून का राज स्थापित हो सके।
आगरा: मलपुरा के ग्रामीणों ने बिजली समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


































































































