Agra News शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की जयंती उनके नाम पर रखे गए मेट्रो स्टेशन पर मनी। जनप्रतिनिधियों ने शौर्य को किया नमन, पैतृक गांव के लिए बड़ी घोषणाएं।
Agra News Today आगरा में शौर्य और बलिदान की स्मृति को ताजा रखते हुए, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की जयंती उनके नाम पर रखे गए कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन पर अत्यंत गरिमापूर्ण माहौल में मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कैप्टन शुभम फाउंडेशन आगरा और आगरा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से किया गया। यह अपने आप में एक अद्वितीय अवसर था, जहाँ एक शहीद के नाम पर बने मेट्रो स्टेशन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने एकजुट होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जनप्रतिनिधियों ने शौर्य को किया नमन
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस समारोह में आगरा शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस अवसर पर कैप्टन शुभम गुप्ता को करीब से जानने वालों की भी बड़ी तादाद मौजूद थी।
समारोह में शिरकत करने वाले जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विजय शिवहरे, विधायक जी.एस. धर्मेश, सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी, आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी पूरन डावर, व्यापारी नेता रवि खंडेलवाल और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अपने वक्तव्यों के दौरान जनप्रतिनिधियों ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के शौर्य को प्रणाम किया और उनके बलिदान को नई पीढ़ी के लिए मिसाल लेने का आह्वान किया।
पैतृक गांव के लिए हुई बड़ी घोषणाएं
इस पुण्य अवसर को यादगार बनाते हुए शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक गांव के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं भी की गईं:
- भारत विकास परिषद द्वारा कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को शैक्षणिक किट और अन्य उपहार प्रदान किए गए।
- सांसद नवीन जैन ने अपनी निधि से उस विद्यालय को पोषित करने का आश्वासन दिया, ताकि वहाँ के छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
- एमएलसी विजय शिवहरे ने अपनी निधि से कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक गांव में एक हॉल बनाने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि कोशिश रहेगी कि यह हॉल अगले जन्मदिन के दिन तक तैयार किया जा सके।
- कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी कैप्टन शुभम गुप्ता के शौर्य की गाथा का व्याख्यान किया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार, जिसमें उनके पिता पूर्व डीजीसी क्राइम बसंत गुप्ता जी शामिल हैं, का ऋण आगरा वासियों पर है, जिसे आगरावासी कभी भूलेंगे नहीं।
इस समारोह में राजीव गुप्ता, गुंजन अग्रवाल, हरनारायण चतुर्वेदी, राहुल गुप्ता, लोकेश पालिया आदि लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन आगरा के नागरिकों की ओर से शहीद के प्रति असीम सम्मान का प्रतीक बना।
Agra News: बोदला जमीन कांड में इंस्पेक्टर को राहत, DGP ने किया मुकदमा रद्द!


































































































