Agra News: शमशान घाट में शमशुद्दीन की हत्या, नौ पौवे शराब के विवाद में फावड़े से वार!

Agra News ताजगंज श्मशान घाट में शमशुद्दीन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। नौ पौवे शराब के विवाद में साथी हिमांशु ने फावड़े से वार कर हत्या की।

Agra News आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर चिता जलाने का काम करने वाले शमशुद्दीन की नृशंस हत्या के मामले में ताजगंज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने शमशुद्दीन के साथी हिमांशु (निवासी छत्ता) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने का कारण नौ पौवे शराब को लेकर हुआ एक मामूली विवाद था, लेकिन इसकी जड़ श्मशान घाट की कमाई पर दोनों के बीच की पुरानी रंजिश थी।

शमशुद्दीन पिछले तीन साल से ताजगंज श्मशान घाट पर चिता लगाने का काम कर रहा था। रविवार की सुबह जब वह लहूलुहान हालत में मिला, तो इलाके में दहशत फैल गई थी। हत्यारे ने उसे इतनी बेरहमी से मारा था कि उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, एक आँख नोची हुई थी और डॉक्टरों की जाँच में उसका जबड़ा भी टूटने की पुष्टि हुई थी। गंभीर चोटों के कारण उसे एसएन अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मामूली विवाद ने लिया गंभीर रूप

मृतक शमशुद्दीन के भाई बदरुद्दीन ने हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बदरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि हिमांशु और शमशुद्दीन दोनों साथ में काम करते थे और अक्सर पैसों और शराब को लेकर झगड़े होते रहते थे।

ताजगंज पुलिस ने जब हिमांशु को हिरासत में लिया, तो उसने शीघ्र ही अपराध कबूल कर लिया। आरोपी हिमांशु ने बताया कि वह शमशुद्दीन से नौ पौवे शराब की मांग कर रहा था, जिसे देने में शमशुद्दीन बार-बार टालमटोल कर रहा था। इसी छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि हिमांशु ने बदला लेने का फैसला कर लिया। शनिवार की रात जब शमशुद्दीन कंबल ओढ़कर सो रहा था, तभी हिमांशु ने मौके का फायदा उठाया और फावड़े से उसके चेहरे पर कई वार कर दिए। हिमांशु वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकला था।

कमाई की रंजिश बनी असली वजह

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शमशान घाट में चिता लगाने के काम के बदले में मृतक के परिवारजन रुपए देते हैं। शमशुद्दीन और हिमांशु के बीच इसी कमाई को लेकर पुरानी रंजिश थी। शराब को लेकर हुआ विवाद दरअसल, पुरानी दुश्मनी को निकालने का एक बहाना बन गया।

पुलिस अब उन स्थानीय लोगों की भी जाँच कर रही है, जिन्होंने हिमांशु को भागने में मदद की थी। पुलिस अधिकारियों ने यह सख्त संदेश दिया है कि हत्या जैसे जघन्य अपराध में आरोपी की मदद करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि हिमांशु के साथ वारदात में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं। ताजगंज थाना प्रभारी ने इसे बेहद संवेदनशील मामला बताते हुए कहा कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी हिमांशु को जेल भेजने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह घटना दर्शाती है कि शराब जैसी छोटी बातों पर भी लोग हत्या करने से नहीं चूक रहे हैं, जो कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। पुलिस जल्द ही सभी सहयोगियों को हिरासत में लेगी।

Agra News: मुर्दा जलाने वाले युवक का चेहरा नोंचा, आंखें गायब

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights