आगरा। आगरा शहर में सोमवार-मंगलवार की रात को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब कई नामी स्कूलों को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। रात 12:59 बजे भेजे गए इस मेल में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीआई ग्लोबल पब्लिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका और सेंट पीटर्स जैसे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे सुबह होते ही शहर में हड़कंप मच गया।
सुबह मेल देखा तो मचा ‘हड़कंप’, पुलिस को बुलाया
मंगलवार सुबह जब स्कूल खुले, तो प्रिंसिपलों और स्कूल प्रबंधन ने इस धमकी भरे मेल को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें आनन-फानन में इन सभी स्कूल परिसरों में पहुंची और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन राहत की बात यह रही कि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला।
मेल में लिखा था ‘बॉम्ब इन द स्कूल’, बच्चों की मौत की धमकी!
यह धमकी भरा ई-मेल अंग्रेजी भाषा में था और इसका सब्जेक्ट “Bomb in the School” था। इसमें लिखा गया था कि स्कूल में बम लगाया गया है, जो कुछ ही देर में फट जाएगा। मेल में बच्चों की मौत और विनाश की बातें कहकर डराने की कोशिश की गई थी। मेल के अंत में “Silence and Road Kill इस टेरर अटैक की जिम्मेदारी लेता है” लिखा था।
छुट्टी के बाद हुई जांच, बच्चों में नहीं फैला ‘पैनिक’
श्रीराम सेंटेनियल स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सहगल ने बताया कि जब तक पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची, तब तक स्कूलों की छुट्टी हो चुकी थी। इस वजह से बच्चों में कोई घबराहट नहीं फैल पाई, जो एक राहत की बात रही। सभी स्कूलों में छुट्टी के बाद पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस साइबर सेल की मदद से इस ई-मेल की गंभीरता से जांच कर रही है। यह भी पता चला है कि दिल्ली और अन्य राज्यों के कई स्कूलों को भी इसी तरह के मेल मिले हैं, जिससे लगता है कि यह किसी बड़े शरारती तत्व या गिरोह का काम हो सकता है।

































































































