Agra News दीपावली से ठीक पहले इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार को बड़ा सहारा मिला है। टैक्स माफी योजना समाप्त होने के बाद ठंडा पड़ गया बाज़ार, योजना को दोबारा 2 साल के लिए बढ़ाने की घोषणा के बाद उड़ान भरने की तैयारी में है। धनतेरस पर इसका स्वतंत्र असर देखने को मिला और शो रूम पर भीड़ उमड़ पड़ी।
धनतेरस पर 600+ दोपहिया, 30+ कारें बिकीं
कारोबारियों ने बताया कि धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर नए वाहन खरीदने का जो प्रचलन है, उसका फायदा ई-वाहनों को भी मिला। एक अनुमान के मुताबिक, धनतेरस पर 600 से अधिक दोपहिया वाहन और 30 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बिकीं।
ऑटोमोबाइल कारोबारी अभय अग्रवाल ने कहा कि टैक्स लगाने की घोषणा के बाद ई वाहनों का बाज़ार पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था। करोड़ों रुपये का स्टॉक किया गया था, जिससे कारोबारियों में मायूसी छा गई थी। लेकिन अब योजना को दोबारा 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे धनतेरस से ही बिक्री में तेज़ी आने लगी है।
टैक्स माफी का ‘बम’ और बिक्री पर असर
त्योहार के ठीक पहले ई-वाहनों के बाज़ार पर टैक्स योजना समाप्त होने का बम फूटा था। इसकी वजह से ई-वाहन खरीदने वाले कई ग्राहक पीछे हटने लगे थे। हालांकि, राज्य प्रशासन द्वारा इस योजना को तत्काल प्रभाव से 2 साल के लिए बढ़ाने के फैसले ने बाज़ार को संजीवनी दी है।
अभय अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि छोटी और बड़ी दिवाली पर ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है। सरकार के इस फैसले को त्योहारी बाजार के लिए ‘बूस्टर डोज’ माना जा रहा है।
आर.टी.ओ. और डीलर में रजिस्ट्रेशन की समस्या
टैक्स माफी के आदेश के बावजूद डीलरों को रजिस्ट्रेशन में तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
संभागीय परिवहन विभाग (RTO) की तरफ से टैक्स संबंधी एक आदेश शनिवार को ही ई-वाहन बेचने वाले डीलरों को भेजा गया। हालाँकि, वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने पर टैक्स का विकल्प अभी भी वेबसाइट पर आ रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि वेबसाइट से इस विकल्प को हटाने में कुछ दिन का समय लगेगा। इसी वजह से डीलर फिलहाल वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने से बच रहे हैं और ग्राहकों को अस्थायी डिलीवरी दे रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह तकनीकी समस्या हल हो जाएगी, जिसके बाद ई-वाहनों की बिक्री को और रफ्तार मिलेगी।
Agra News: 5 साल की मासूम से हैवानियत की हदें पार: रिश्तेदार अमित और दोस्त निखिल को फांसी, परिजन ने कहा- कलेजे को मिली ठंडक


































































































