Agra News: ताज प्रेस क्लब के चुनाव में मनोज मिश्रा अध्यक्ष, विवेक जैन महासचिव निर्वाचित

Agra News शहर के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ताज प्रेस क्लब के चुनाव शनिवार को घटिया क्षेत्र स्थित क्लब परिसर में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुएदेर शाम घोषित हुए चुनाव परिणामों में हिंदुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा अध्यक्ष चुने गए। मतदान प्रक्रिया के दौरान पत्रकारों में जबरदस्त जोश देखने को मिला

अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर

अध्यक्ष पद पर मनोज मिश्रा और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी देश दीपक तिवारी के बीच कांटे का मुकाबला रहा

  • कुल मत: 273
  • मनोज मिश्रा (विजेता): 142 मत
  • देश दीपक तिवारी (निकटतम प्रतिद्वंद्वी): 128 मत

मनोज मिश्रा ने देश दीपक तिवारी को महज 14 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की

अन्य प्रमुख पदों पर भी कड़ा मुकाबला

अध्यक्ष पद की तरह ही अन्य पदों पर भी कड़ा मुकाबला रहा और वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने जीत हासिल की

पदविजेता का नाम
महासचिव (General Secretary)विवेक जैन
कोषाध्यक्ष (Treasurer)धीरज शर्मा
उपाध्यक्ष (Vice President)अजेन्द्र सिंह चौहान उर्फ अज्जू भैया
उपाध्यक्ष (Vice President)सज्जन सागर
उपाध्यक्ष (Vice President)आदर्श नंदन गुप्ता
सचिव (Secretary)आलोक द्विवेदी
सचिव (Secretary)पीयूष शर्मा
सचिव (Secretary)अनिल राणा

कार्यकारिणी सदस्य (Executive Members)

क्लब की कार्यकारिणी में 11 सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जो क्लब की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

  • राजेश दुबे (हिंदुस्तान)
  • राजेश शर्मा (हिंदुस्तान)
  • शरद शर्मा
  • मनीष जैन
  • एस. पी. सिंह
  • जगत नारायण शर्मा
  • वीरेंद्र ईमेल
  • अरुण रावत
  • फरहान खान
  • जय सिंह वर्मा
  • शीतल सिंह

जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर

जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी गई और क्लब परिसर में जमकर जश्न मनाया गया

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की एकजुटता और उनके हितों की रक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्लब पत्रकारों के हितों की आवाज बुलंद करने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता देगा

यह चुनाव आगरा के पत्रकारिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना थी, जिसने पत्रकारों की लोकतांत्रिक भावना और आपसी जुड़ाव को पुनः स्थापित किया

Agra News: आनंदा डेयरी के मालिक से ₹20 लाख की रंगदारी और हत्या की धमकी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights