Agra News: जैन पत्रकार महाकुंभ की घोषणा, अधिवेशन में सांसद नवीन जैन शामिल!

Agra News आगरा में अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न। सांसद नवीन जैन ने दिया मार्गदर्शन। कोसमा में पत्रकार महाकुंभ की घोषणा।

Agra News आगरा में पत्रकारिता और धर्म के समन्वय का एक महत्वपूर्ण अध्याय रचा गया। अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन 8 अक्टूबर को आगरा में भव्यता के साथ आयोजित किया गया। देश भर से आए जैन पत्रकारों और विद्वानों ने संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर परम पूज्य विद्यासागर जी महाराज एवं परम पूज्य गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी के महान उपकारों को याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके उपदेशों को अपने जीवन का मार्गदर्शक बताया।

AGRA NEWS

आचार्य चैत्य सागर जी का सान्निध्य और कोसमा का अवलोकन

इस भव्य अधिवेशन का शुभारंभ परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 चैत्य सागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया। आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ने अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के लिए अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान किया और अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।

पत्रकारों ने इस दौरान आचार्य गुरुवर निमित्त ज्ञानी श्री विमल सागर जी महाराज की जन्मस्थली कोसमा स्थित नेमिनाथ जिनालय का भी अवलोकन किया और वहाँ हो रहे वात्सल्य धाम के निर्माण कार्य की सराहना की। यह पहल जैन समाज के संगठनात्मक एकजुटता को दर्शाती है।

AGRA NEWS

विद्वत गोष्ठी और मुख्य अतिथियों का मार्गदर्शन

इस दो दिवसीय अधिवेशन में विद्वत गोष्ठी के दो सत्र सम्पन्न हुए, जहाँ देशभर के पत्रकारों और विद्वानों ने अपने संस्मरण और विचार साझा किए। कुल 31 वक्ताओं ने अपने वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया।

संस्मरण सुनाने वालों और विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ जयंत कीर्ति, महामंत्री डा. अखिल बंसल, एडवोकेट अनूपचंद जैन, डा.ऋषभ चंद जैन, डा.सुशील कुरावली, जयेन्द्र जैन, डा.राजीव प्रचण्डिया जैसे वरिष्ठ व्यक्तित्व शामिल थे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत और सम्मान भी किया गया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने अपने विचारों से संगठन को मजबूत करने और जैन समाज को सही दिशा देने पर जोर दिया। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में जैन पत्रकारों को सत्य को उजागर करने और निष्पक्षता बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कोसमा में जैन पत्रकार महाकुंभ की घोषणा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रदीप कुमार जैन पीएनसी ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने 15 एवं 16 दिसंबर को आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी जन्मस्थली कोसमा में दो दिवसीय जैन पत्रकार महाकुंभ के भव्य आयोजन में पधारने का आह्वान किया। यह महाकुंभ जैन पत्रकारिता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।

नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन और अनुज जैन क्रांति आगरा ने देशभर से आए सभी पत्रकार साथियों का हृदय से स्वागत करते हुए संघर्ष और सत्य के मार्ग पर एकजुट रहने के लिए आवाहन किया। इस अधिवेशन ने जैन समाज और पत्रकारिता के बीच मजबूत सेतु का निर्माण किया है।

Agra News: आचार्य विद्यासागर और ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस!

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights