Agra News: सेंट एंड्रूज स्कूल में अप्सा फिएस्टा का भव्य समापन

Agra News सेंट एंड्रूज स्कूल, बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस मेगा इवेंट में अप्सा सदस्य 41 स्कूलों के लगभग 650 विजेता विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही 10 विद्यालयों को ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

AGRA NEWS

कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर एन. एस. चारग द्वारा किया गया। उनके साथ अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ जी. एस. राना, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राना तथा उप कोषाध्यक्ष दीपिका त्यागी भी उपस्थित रहे।

माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित करने वाले अन्य गणमान्य व्यक्ति थे: महेश चंद शर्मा, प्रवीन बंसल, भूप सिंह इंदौलिया, सेंट एंड्रूज ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, सी. ए. अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा, युवराज सिंह राना प्राचार्या साहिबा खान

सेंट एंड्रूज ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अप्सा सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

AGRA NEWS

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ फिएस्टा में प्रथम द्वितीय आने वाली समूह-नृत्यों की प्रस्तुतियों से हुआ।

  • सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी।
  • आल सेंट्स स्कूल एवं सेंट सी. एफ. एंड्रूज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल बैंड की रोचक प्रस्तुति दी गयी।
  • सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल हाथरस रोड के विद्यार्थियों ने “सीता चरित्र” की सामूहिक नृत्य की ह्रदयस्पर्शीय प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यालय रहे:

  • सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी (प्रथम पुरस्कार)
  • गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम (द्वितीय पुरस्कार)
  • कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल (तृतीय पुरस्कार)

प्रतिभाओं का सम्मान और पुरस्कार वितरण

अप्सा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विभिन्न विधाओं जैसे हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद, डांस (एकल तथा समूह), रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रेस, इंग्लिश एलोक्यूशन, एकल तथा समूह गान, स्कूल बैंड, क्रिएटिव हैंड राइटिंग, हिंदी- अंग्रेजी निबंध-लेखन, ड्राइंग, क्विज आदि में भाग लेने वाले लगभग 650 विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर एन. एस. चारग ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताया

अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने अप्सा की कार्य प्रणाली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ एकता की भावना भी विकसित होती है।

कार्यक्रम का सफल संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएँ –रूथ रॉड्रिक्स, उमा अली, अशफिया नदीम एवं निशिमा अरोड़ा के निर्देशन में विद्यालय की छात्राएँ परी कटारा, साक्षी यादव, ईवा पांडे, सरन्या श्रीवास्तव, नियति बंसल, दीप्ति चौहान, आस्था अग्रवाल, अनन्या, श्रेया, जानकी, अमायरा, अंशिका तथा निष्ठा द्वारा किया गया।

अप्सा कोषाध्यक्ष प्रद्युमन चतुर्वेदी ने समापन समारोह की भव्यता एवं कुशल परिणति के लिए सम्पूर्ण सेंट एंड्रूज स्कूल के प्रबंधन, शिक्षक शिक्षिकाओं को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

उपस्थित गणमान्य और योगदानकर्ता

इस अवसर पर अप्सा के विभिन्न सदस्य विद्यालयों के प्रबंधक प्राचार्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे जिनके नाम हैं: आर. के. पांडेय, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनोज बल, रामानंद चौहान, अनिकेत शर्मा, सुमित उपाध्याय, मनीष गुप्ता, डॉ देवव्रत सारस्वत, राम अवतार यादव, वीना शर्मा, चारु पटेल, नीरज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजन गोयल, डॉ अभिषेक गुप्ता, विवेक गुप्ता, पुलकित सचदेवा, डॉ स्पर्श बंसल, सुरभि बंसल, कविता शर्मा।

कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं में योगदान देने वाले अन्य लोग निम्नलिखित हैं:

  • कोरियोग्राफ: हर्षित सिंहा।
  • लाइट एंड साउंड: संजय शर्मा, धीरेश राजपूत।
  • डेकोरेशन: अमित कुमार, रंजीत सिंह, रेहाना परवीन, नीतू माहोर, पूजा राजपूत, संजय चौहान, वाई.पी. सिंह, आशीष जादौन, जितेंद्र शर्मा, तुषार गर्ग, रजनी बाला, सोनिया चाहर, नीरजा शर्मा, साक्षी तोमर, रवीना, हरिओम राजपूत।
  • व्यवस्था: एन.सी.सी. कैडिट्स तथा कैबिनेट के सदस्यों द्वारा संभाली गई।
  • उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्यालय कर्मी: प्रधानाचार्या साहिबा खान, उप प्रधानाचार्या रीता राय, बी.डी.दुबे, एन.सी.सी. एएनओ वाई पी सिंह, अलोक वैष्णव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Agra News: प्रिल्यूड परिसर में दिखाई दिया कला व रचनात्मकता का अनूठा संगम, कोलाज प्रतियोगिता में आगरा के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights