Agra News आगरा की इंदिरा कॉलोनी में निर्माणाधीन सड़क से बाइक निकालने पर ठेकेदार राहुल आर्य से मारपीट हुई। सामुदायिक तनाव के बाद 7 नामजद पर केस दर्ज।
Agra News आगरा के शाहगंज स्थित इंदिरा कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते मारपीट और सामुदायिक तनाव में बदल गया। आरोप है कि नई बनी सड़क को बचाने की कोशिश कर रहे ठेकेदार राहुल आर्य और उनके पिता के साथ क्षेत्रीय लोगों ने मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। विवाद के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस फोर्स को मौके पर पहुँचना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लेना पड़ा।

निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा पर विवाद
ठेकेदार राहुल आर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि इंदिरा कॉलोनी में सड़क का निर्माण कराया गया है। यह सीमेंट की सड़क थी और पक्की न होने के कारण इसे बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका गया था, ताकि वाहन गुजरने से सड़क ख़राब न हो जाए। उनके पिता इस काम को देख रहे थे।
इसी दौरान, क्षेत्र का रहने वाला उस्मानी बाइक लेकर वहाँ से निकला। जब उनके पिता ने उस्मानी को सड़क से बाइक निकालने के लिए मना किया, तो वह माना नहीं और उल्टे अभद्रता करने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर ठेकेदार राहुल आर्य भी मौके पर पहुँच गए।
हमला और तोड़फोड़ के आरोप
राहुल आर्य ने आरोप लगाया कि उनके रोकने पर उस्मानी ने अपने परिवार के कई सदस्यों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर राहुल आर्य और उनके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। ठेकेदार का यह भी आरोप है कि आरोपी उनकी चेन और चश्मा भी छीनकर भाग गए।
जब आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। यह पूरा विवाद दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े लोगों के बीच होने के कारण क्षेत्र में तत्काल सामुदायिक तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और तनाव को शांत किया।
पुलिस कार्रवाई और पार्षद का बयान
इस घटना पर क्षेत्रीय पार्षद राधा रानी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि 4.5 मीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए वाहनों को रोका गया था। यह निर्णय अंततः क्षेत्र के लोगों को ही फायदा पहुँचाने के लिए लिया गया था।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि ठेकेदार राहुल आर्य की तहरीर के आधार पर सात नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब साक्ष्यों के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई कर रही है। शाहगंज पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
आगरा में पार्षद के चाचा से मारपीट करने वाला ‘बिल्ला डॉन’ गिरफ्तार


































































































