Agra News: लालच देकर धर्मांतरण का आरोप: आवास विकास कॉलोनी से अरुणाचल प्रदेश के युवक और झारखंड की युवती गिरफ्तार

Agra की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का प्रयास करने के आरोप में एक युवक और एक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दियाआरोप है कि दोनों घर-घर जाकर ईसाई धर्म की किताबें बाँट रहे थे और रुपये तथा जमीन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थेपुलिस ने वीरेंद्र गौतम की तहरीर पर थाना जगदीशपुरा में केस दर्ज कर लिया है

आर्थिक सहायता और जमीन का दिया लालच

शिकायतकर्ता वीरेंद्र गौतम, जो आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच के निवासी हैं, ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे एक महिला और पुरुष उनके घर आएउन्होंने पहले उनकी पत्नी को ईसाई धर्म की एक किताब दी और बताया कि इस धर्म को अपनाने पर मुफ्त शिक्षा सहित कई सुविधाएं मिलेंगी

वीरेंद्र गौतम के अनुसार, आरोपितों ने ईसाई धर्म अपनाने पर आर्थिक सहायता देने का प्रलोभन दिया और तो और जमीन का भी लालच दियाइतना ही नहीं, उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में भी गलत बातें कहनी शुरू कर दींइस पर वीरेंद्र गौतम कमरे से बाहर आए और तुरंत विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी

आधार कार्ड से हुई पहचान, डेढ़ साल से आगरा में सक्रिय

सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोनों को पकड़ लियादोनों के पास से बड़ी मात्रा में ईसाई धर्म के प्रचार से संबंधित पुस्तकें और पर्चे बरामद हुए

आधार कार्ड से युवक की पहचान अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर (डी हट, लंदन पापा कॉल) निवासी अच्युत कुमार देव और उसकी साथी की पहचान रांची, झारखंड निवासी प्रसन्ना धान के रूप में हुईपूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे पिछले डेढ़ वर्ष से आगरा में रहकर धर्म का प्रचार कर रहे हैं

पुलिस जांच में जुटी, विहिप ने की विस्तृत जांच की मांग

एसपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष करण गर्ग ने इस पूरे मामले की गहन जांच कराने की मांग कीमौके पर प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर, प्रांत दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला मंत्री प्रदीप शर्मा, शिवम दुबे, अनुज पाठक, कार्तिक मुद्गल, यशवर्धन सिंह राजावत, जगदीश सिंह और लक्ष्मण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Agra News: 8 दिन में उपलब्ध कराएं सूचना, नहीं तो होगी कार्रवाई:जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights