Agra की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का प्रयास करने के आरोप में एक युवक और एक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि दोनों घर-घर जाकर ईसाई धर्म की किताबें बाँट रहे थे और रुपये तथा जमीन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे। पुलिस ने वीरेंद्र गौतम की तहरीर पर थाना जगदीशपुरा में केस दर्ज कर लिया है।
आर्थिक सहायता और जमीन का दिया लालच
शिकायतकर्ता वीरेंद्र गौतम, जो आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच के निवासी हैं, ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे एक महिला और पुरुष उनके घर आए। उन्होंने पहले उनकी पत्नी को ईसाई धर्म की एक किताब दी और बताया कि इस धर्म को अपनाने पर मुफ्त शिक्षा सहित कई सुविधाएं मिलेंगी।
वीरेंद्र गौतम के अनुसार, आरोपितों ने ईसाई धर्म अपनाने पर आर्थिक सहायता देने का प्रलोभन दिया और तो और जमीन का भी लालच दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में भी गलत बातें कहनी शुरू कर दीं। इस पर वीरेंद्र गौतम कमरे से बाहर आए और तुरंत विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी।

आधार कार्ड से हुई पहचान, डेढ़ साल से आगरा में सक्रिय
सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। दोनों के पास से बड़ी मात्रा में ईसाई धर्म के प्रचार से संबंधित पुस्तकें और पर्चे बरामद हुए।
आधार कार्ड से युवक की पहचान अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर (डी हट, लंदन पापा कॉल) निवासी अच्युत कुमार देव और उसकी साथी की पहचान रांची, झारखंड निवासी प्रसन्ना धान के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे पिछले डेढ़ वर्ष से आगरा में रहकर धर्म का प्रचार कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, विहिप ने की विस्तृत जांच की मांग
एसपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष करण गर्ग ने इस पूरे मामले की गहन जांच कराने की मांग की। मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर, प्रांत दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला मंत्री प्रदीप शर्मा, शिवम दुबे, अनुज पाठक, कार्तिक मुद्गल, यशवर्धन सिंह राजावत, जगदीश सिंह और लक्ष्मण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Agra News: 8 दिन में उपलब्ध कराएं सूचना, नहीं तो होगी कार्रवाई:जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया


































































































