Agra News: 8 दिन में उपलब्ध कराएं सूचना, नहीं तो होगी कार्रवाई:जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया

Agra News आगरा के विकास कार्यों और सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण ‘सिंचाई बन्धु’ की बैठक आयोजित हुईइसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने कीबैठक में अध्यक्ष ने विभागों द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध कराने में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताईउन्होंने साफ निर्देश दिए कि अब से कोई भी सूचना मांगे जाने पर 8 दिन के अंदर उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगीयह सख्त निर्देश सरकारी कार्यों में तेजी लाने की अध्यक्ष की मंशा को दर्शाता है

AGRA NEWS

ककरारी माइनर और नहर सेवा मार्ग पर सवाल

सिंचाई बन्धु की बैठक में मंजू भदौरिया ने सबसे पहले ककरारी माइनर बड़ी नहर से लेकर गढ़ी रद्द तक सेवा मार्ग को पक्का कराने के अधूरे निर्देशों पर सवाल कियाउन्होंने पूछा कि निर्देश पूरा क्यों नहीं किया गयाजवाब में, सहायक अभियंता (एई) ने बताया कि यह सेवा मार्ग उनके विभाग के परिक्षेत्र में नहीं आता है

इस पर अध्यक्ष ने नहर का नक्शा, मार्ग का फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिएउन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के विकास कार्यों में केवल विभागीय सीमाएं देखते हुए, संबंधित विभाग से तालमेल बिठाकर काम किया जाए ताकि परियोजनाएं पूरी हो सकें

79 नहरों की सिल्ट सफाई और जियोटैगिंग अनिवार्य

बैठक में आगामी रबी फसल वर्ष 2025-26 की तैयारियों पर भी चर्चा हुईसहायक अभियंता ने जानकारी दी कि आगरा की रबी 1433 फसली वर्ष के लिए 79 नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य जल्द ही अनुबंध करके शुरू कर दिया जाएगा

कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने एक महत्वपूर्ण निर्देश दियाउन्होंने कहा कि पूरे काम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और सिल्ट सफाई के काम के वीडियो और ‘जियोटैगिंग’ वाले फोटोग्राफ सभी संबंधित अधिकारियों के साथ शेयर किए जाएंइससे कार्यस्थल और कार्य की स्थिति को वास्तविक समय में ट्रैक किया जा सकेगाउन्होंने उपस्थित एई के रूप चार्ट तैयार होकर उपलब्ध कराने पर भी गंभीर नाराजगी व्यक्त की

ताज बैराज पर दिल्ली में हुई बैठक, NOC का प्रयास जारी

सिंचाई बन्धु की बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण विषय ताज बैराज निर्माण खंड पर भी अपडेट दिया गयाताज बैराज निर्माण खंड आगरा से मौजूद एई ने बताया कि ताज बैराज को बनाने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) एवं सिंचाई विभाग के साथ ‘इंपैक्ट ऑन फाउंडेशन एंड स्ट्रक्चरल इंटेग्रिटी ऑफ ताज महल’ संबंधी स्टडी रिपोर्ट के लिए दिल्ली में एक बैठक हुई

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है और वे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) से अंतिम अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। ताज बैराज का निर्माण आगरा के पर्यटन और जल स्तर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन एएसआई की चिंताओं के कारण इसमें विलंब हो रहा हैएडीए और सिंचाई विभाग जल्द ही सभी औपचारिकताओं को पूरा करके परियोजना को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

आगरा: बटेश्वर मेले की तैयारियां शुरू, जिला पंचायत ने की बैठक

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights