Agra News: सातवीं मंजिल से गिरकर 5 साल की अनाहिता की दर्दनाक मौत, मां मॉर्निंग वॉक पर थीं — हादसे पर पुलिस ने उठाए सवाल

Agra News सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामरघु आनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गयाआठ मंजिला बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गईहादसे के वक्त बच्ची के पिता विदेश में थे और मां मॉर्निंग वॉक के लिए सोसाइटी कैंपस में गई थींबताया जा रहा है कि बच्ची नीचे गई मां को देखने के लिए बालकनी की रेलिंग पर चढ़ गई थी, जिस दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ीशोर सुनकर दौड़ी मां ने जब बेटी को खून से लथपथ देखा तो वह वहीं बेहोश हो गईंइस दुखद घटना पर पुलिस ने कुछ सवाल उठाए हैं और जांच में जुटी है

सऊदी अरब में इंजीनियर हैं पिता

यह हादसा रामरघु आनंदा फेज-टू अपार्टमेंट की आठ मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार सुबह सवा 4 बजे के करीब हुआसातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर C-724 में मूलरूप से खुर्जा, बुलंदशहर के रहने वाले मनोज प्रताप सिंह का परिवार रहता हैमनोज सऊदी अरब की एक रिफाइनरी में इंजीनियर हैं और वहीं नौकरी करते हैंउनकी पत्नी धारणा सिंह सैंया ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैंमृतक बच्ची अनाहिता की उम्र 5 साल थी और वह सेंट पॉल्स स्कूल में पढ़ती थीपरिवार में ढाई साल का एक छोटा बेटा भी है

मां को न देखकर बालकनी पहुंची अनाहिता

बुधवार तड़के धारणा सिंह रोज की तरह कैंपस में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थींबताया जाता है कि इसी दौरान अनाहिता की आँख खुल गईमां को बिस्तर पर देखकर वह उठी और कमरे से निकलकर बालकनी में पहुंचीशुरुआती जांच के मुताबिक, उसने नीचे टहल रही मां को देखने के लिए बालकनी की रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश कीइसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह चीखते हुए सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई

जोरदार आवाज सुनकर सोसाइटी के सुरक्षा कर्मी और पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचेकुछ ही देर में वॉक कर रही धारणा सिंह भी वहाँ पहुंचीं और बेटी को खून से लथपथ देखकर जोर से चीख पड़ींइस दर्दनाक दृश्य को देखकर वह वहीं गिरकर बेहोश हो गईं

पुलिस का सवाल: सुबह 4 बजे वॉक पर क्यों?

सोसाइटी वालों से घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाने की पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचीपुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू कीहालांकि, परिवार ने शुरुआत में पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने जांच की आवश्यकता बताते हुए पोस्टमॉर्टम को जरूरी बताया

इस दर्दनाक हादसे के बीच पुलिस ने कुछ अहम सवालों के जवाब तलाशने शुरू कर दिए हैंएसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने इस संबंध में जानकारी दी कि जांच की जा रही है कि मां इतनी सुबह, यानी 4 बजे टहलने क्यों गई थीं? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं हादसे के पीछे कोई अन्य वजह तो नहीं थीसभी संभावित पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है

मां ने दी सफाई: स्कूल दूर होने के कारण जाती थी जल्दी

बेहोशी से होश में आने के बाद बच्ची की मां धारणा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल थाउन्होंने पुलिस को अपने सुबह जल्दी टहलने का कारण बतायामां ने कहा कि उनका स्कूल घर से करीब 25 किमी दूर है, इसलिए वह रोज सुबह 4 बजे उठकर मॉर्निंग वॉक के लिए जाती हैंइसका मकसद जल्दी लौटकर बेटी को स्कूल भेजने के लिए तैयार करना होता है

बालकनी के दरवाजे के संबंध में उन्होंने बताया कि वह सोच रही थीं कि बेटी सो रही होगीबालकनी का दरवाजा बंद था, शायद अनाहिता ने खुद ही दरवाजा खोल लिया होगाफिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये हैं और जांच जारी है

आगरा में अमानवीय घटना: मां ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, राहगीर की सूझबूझ से बची जान!
Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights