Agra News: 18 घंटे में पुलिस ने करिश्मा किया: ताजगंज से अपहृत 4 साल की गोल्डी दिल्ली से सुरक्षित बरामद, आरोपी हिरासत में

Agra News ताजगंज क्षेत्र की पुरानी मंडी से बुधवार दोपहर लापता हुई चार साल की बच्ची गोल्डी को पुलिस ने 18 घंटे के भीतर दिल्ली से सुरक्षित ढूंढ निकालाइस सफलता के पीछे आगरा पुलिस की 100 से अधिक कर्मियों वाली टीम की अथक मेहनत और सर्विलांस की तकनीक ने अहम भूमिका निभाईबच्ची के मिलने की खबर से जहां मां और परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अपहरण के मकसद की जांच शुरू कर दी है

एडिशनल सीपी रामबदन ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची को ढूंढ़ने के लिए पूरी रात अभियान चलाया गया और तकनीकी सर्विलांस की मदद ली गईलगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी का पता चलाहमारी टीम आरोपी और बच्ची दोनों को लेकर आगरा पहुंच रही है

दादा के साथ खेलते-खेलते हुई लापता

पुरानी मंडी निवासी मोनू ठाकुर ने पुलिस को बताया था कि उनकी चार साल की बेटी गोल्डी, जो नर्सरी में पढ़ती है, बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे अपने दादा पप्पू ठाकुर के साथ शाहजहां गार्डन में खेलने गई थीखेलते-खेलते वह गार्डन से बाहर निकली और लापता हो गई

पिता मोनू ठाकुर ने बताया कि उनके पिताजी ने काफी देर तक उसे आस-पास ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिलीइसके बाद पार्क के पास लगे सीसीटीवी चेक किए गएइन फुटेज में सफेद कपड़े पहने और टोपी लगाए एक युवक उनकी बेटी का हाथ पकड़कर ले जाते दिखापरिवार ने तत्काल ताजगंज थाने में गोल्डी की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई

ऑटो और फिर दिल्ली का रूट

बच्ची के अपहरण की शिकायत मिलते ही आगरा पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गयापुलिस ने तत्काल आसपास के सीसीटीवी फुटेज को सघनता से खंगालना शुरू कियाएक फुटेज में देखा गया कि वही संदिग्ध युवक बच्ची का हाथ पकड़कर उसे एक ऑटो में बैठा रहा हैवह ऑटो माल रोड की तरफ जाता दिखाई दिया

इस अहम सुराग के बाद पुलिस ने तुरंत रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर तलाश शुरू की100 से अधिक पुलिसकर्मी तथा ताजगंज क्षेत्र की टीमों के अलावा अतिरिक्त सर्विलांस टीमें भी इस अभियान में लगा दी गईंपुलिस को यह आशंका थी कि अपराधी बच्ची को आगरा से बाहर ले गया होगा

थाने में हंगामा और संगठनों का सहयोग

अपहरण की खबर फैलते ही ताजगंज इलाके के लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हंगामा कियाबच्ची की मां बबली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था और वह बार-बार पुलिस से बेटी को जल्द ढूंढने की गुहार लगा रही थीं

भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य ओबीसी मोर्चा प्रदीप राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता भी जुटे और पुलिस के साथ-साथ अपने स्तर पर भी बच्ची की तलाश कीपूरे इलाके में तनाव का माहौल था और हर कोई मासूम गोल्डी की सुरक्षित वापसी के लिए दुआ कर रहा था

पिता का बयान: मौलवी जैसा व्यक्ति ले गया था

बच्ची के पिता मोनू ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी जब अपने बाबा के साथ घूमने गई थी, तब बाबा के पानी पीने लगे तो बच्ची नगर निगम की तरफ वाली गली में घूम गई थीउन्होंने बताया कि वहाँ मस्जिद के पास एक मौलवी खड़े थेसीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वही व्यक्ति बच्ची को बहला फुसला कर ऑटो में बैठाकर ले गया था

मोनू ठाकुर ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस तुरंत काम में जुट गई थी और उन्होंने आश्वस्त किया था कि बेटी मिल जाएगीसुबह कप्तान साहब और एडीसीपी ने उन्हें बताया कि बच्ची दिल्ली से बरामद हो गई है और टीम उसे लेकर आगरा पहुंच रही है

मां की खुशी: मेरी घर की लक्ष्मी मुझे मिल गई

बेटी के मिलने की खबर सुनकर मां बबली का चेहरा खुशी से खिल उठाउन्होंने कहा, “पुलिस कह रही है कि मेरी बेटी मिल गई है और जल्दी ही उसे लेकर हम रहे हैंमेरी बेटी को उसने दिल्ली ले जाकर बेच दिया था।” हालांकि अपहरण की वजह अभी सामने नहीं आई हैबबली ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी घर की लक्ष्मी मुझे मिल गई हैपुलिस ने बहुत अच्छा किया और मेहनत करके मेरी बच्ची को बरामद कर लिया है

पुलिस की आगे की जांच

एडिशनल सीपी रामबदन ने पुष्टि की कि बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित हैउन्होंने बताया कि आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा हैटीम के आगरा पहुंचने के बाद गहन पूछताछ और अन्य जांच की जाएगीअपहरण का मकसद, बेचने का इरादा और आरोपी के अन्य संबंधों की जांच के बाद ही आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

Agra News: बैंकों की चेक क्लियरिंग प्रणाली में गड़बड़ी,आगरा के व्यापारियों के ₹180 करोड़ के भुगतान अटके

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights