आगरा। आगरा में एक महिला चिकित्सक अपने पति के लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर थाना ताजगंज पहुंच गईं। उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि उनका पति उनके साथ मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न करता है, और हैरानी की बात यह है कि अदालत में तलाक का मुकदमा चलने के बावजूद वह उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। महिला चिकित्सक की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
तलाक का मुकदमा जारी, फिर भी घर आकर मारपीट और गालीगलौज
शमसाबाद रोड निवासी पीड़ित महिला चिकित्सक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पारिवारिक कलह के चलते वह अपने पति से अलग रह रही हैं। जिला परिवार न्यायालय में उनके विवाह विच्छेद (तलाक) का मुकदमा चल रहा है। इसके बावजूद उनका पति आए दिन उनके आवास पर आ जाता है, गालीगलौज करता है और विरोध करने पर मारपीट भी करता है।
चिकित्सक ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पति के इस उत्पीड़न से बुरी तरह तंग आ चुकी हैं और अब उन्हें पुलिस की मदद की सख्त जरूरत है।
पुलिस जुटी जांच में: ‘साक्ष्य जुटाकर होगी कार्रवाई’
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना ताजगंज पुलिस ने महिला चिकित्सक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुलिस साक्ष्य संकलन (सबूत जुटाने) कर रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना रिश्तों में बढ़ते तनाव और घरेलू हिंसा के गंभीर पहलुओं को उजागर करती है, जहाँ एक शिक्षित महिला को भी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। पुलिस की कार्रवाई से ही पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद है।

































































































