
आगरा। आगरा में सीमेंट के थोक व्यापारियों की एकजुटता और व्यापार में आ रही चुनौतियों पर चर्चा के लिए आगरा सीमेंट होलसेलर्स संगठन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। ताज नगरी स्थित शंकर ग्रीन्स क्लब हाउस में हुए इस कार्यक्रम में व्यापारियों ने व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर बात की, और उसके बाद सामूहिक भोज का भी आनंद लिया।
समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श
संगठन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को आ रही दिक्कतों, खासकर जीएसटी (GST) से जुड़ी परेशानियों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा भुगतान रोकने की समस्या पर चर्चा करना था। सभी सदस्यों ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया ताकि व्यापार को मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संरक्षकों पारस चंद, मुरारी लाल गोयल, मनीष अग्रवाल, शलभ शर्मा और विजित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मनोरंजन और सामूहिक भोज का भी आयोजन
गंभीर चर्चा के बाद, सभा का माहौल हल्का करने के लिए मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया। खेल-कूद, गीत-संगीत और सामूहिक दाल-बाटी के भोज ने व्यापारियों को आपस में मेलजोल बढ़ाने का अवसर दिया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य रामसेवक गोस्वामी, राजीव रावत, मयंक गोयल, प्रकाश पाठक, गोपाल अग्रवाल, नीतुल जैन, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अमन गुप्ता, नरोत्तम, हरि ओम अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।