Agra News: कन्हैया गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर विशेष पूजन, हुई गौसेवा

Agra News कन्हैया गौशाला (सिकंदरा, बाईपुर) में गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा से मनाया गया। सैकड़ों निराश्रित गोवंश का पूजन कर गुड़-चारा खिलाया गया। निगम डिप्टी सेक्रेटरी राकेश शुक्ला सहित अनेक गोसेवक उपस्थित रहे।

AGRA NEWS

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र स्थित बाईपुर की कन्हैया गौशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ मनाया गया। यह गौशाला सैकड़ों निराश्रित, बेसहारा एवं दृष्टिबाधित गौवंश के लिए एक सुरक्षित आश्रय है, जहाँ उनकी प्रतिदिन चोकर, हरा चारा, भूसा और स्वच्छ गंगाजल के साथ सेवा की जाती है। इस पावन अवसर पर यहाँ एक विशेष पूजन एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने गौ, गोकुल और गोविंद की भावना को जीवंत कर दिया।

कन्हैया गौशाला के संचालक और नगर निगम आगरा (सी.एल.सी.) के डिप्टी सेक्रेटरी श्री राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन में यहाँ मानवीय संवेदना का कार्य निरंतर चलता रहता है। गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में मौजूद सभी गोमाताओं को विधिवत पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया।

गोपाष्टमी का आध्यात्मिक महत्व और गौसेवा का संकल्प

हिंदू धर्म में गोपाष्टमी का अत्यंत आध्यात्मिक महत्व है। शास्त्रों में गौमाता को सम्पूर्ण सृष्टि की जननी कहा गया है, जैसा कि शास्त्रों के वाक्य — “गावो विश्वस्य मातरः” — से स्पष्ट होता है। ऐसी मान्यता है कि जहाँ गौसेवा होती है, वहाँ स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का वास होता है और मनुष्य को धन, ऐश्वर्य, संतोष और मोक्ष — इन चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है। गौ की सेवा करने से पापों का नाश होता है, जीवन में सौभाग्य आता है और घर में सुख-शांति का वास होता है।

इसी धार्मिक भावना के अनुरूप, आज गौशाला परिसर में मौजूद सभी गोमाताओं का विशेष पूजन किया गया।

  • उन्हें रोली-चंदन का तिलक लगाया गया।
  • पुष्पमालाएं अर्पित की गईं।
  • गुड़, केला और हरा चारा खिलाकर गोमाताओं का विधिवत आरती सम्पन्न की गई।

गौशाला प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसे देखते हुए गौवंश को ठंड से बचाने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि कोई भी निराश्रित गोवंश ठंड के कारण पीड़ित न हो।

अतिथियों ने की गौसेवा कार्यों की सराहना

इस पुण्य अवसर पर गौशाला में अनेक गणमान्य अतिथि और गोसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने गौसेवा के महत्व को समझा और कन्हैया गौशाला द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे:

  • कन्हैया गौशाला के संचालक एवं नगर निगम आगरा (सी.एल.सी.) के डिप्टी सेक्रेटरी श्री राकेश शुक्ला
  • पशुपालन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ॰ डी.पी. सिंह
  • मंडल प्रयोगशाला के सुपरिंटेंडेंट डॉ॰ परितोष श्रीवास्तव
  • गौशाला के चिकित्साधिकारी डॉ॰ राकेश कुमार
  • डी.के. पाण्डेय और ग्राम सचिव सौरभ गौतम
  • ग्राम प्रधान मनीष यादव
  • श्रीप्रकाश शुक्ला मेमोरियल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अवनीश शुक्ला
  • गौशाला प्रबंधक हिमांशु सिंह

सभी उपस्थित अतिथियों ने एक स्वर में कन्हैया गौशाला में निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों की सच्चे मन से सराहना की। उन्होंने कहा कि आज गोपाष्टमी के दिन यह विशेष पूजा सच्चे अर्थों में गौसेवा की भावना को परिलक्षित करती है। यह आयोजन गौसेवा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का भी एक सफल प्रयास है। गौशाला प्रबंधक ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और गौसेवा के इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

Agra News: नगला बूढ़ी हादसा: SP सांसद रामजीलाल सुमन ने DM से मांगा पीड़ितों को उचित मुआवजा

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights