Agra News: दिवाली के लिए स्पेशल सुरक्षा प्लान, MG रोड पर नो-पार्किंग; मेट्रो ने कट बंद कर लगाया जाम!

Agra News पुलिस आयुक्त ने एक सप्ताह का सुरक्षा प्लान किया लागू; बाज़ारों में सादे कपड़ों में फोर्स, वारदात पर थानेदार होंगे जिम्मेदार

Agra News आगरा में दिवाली की खरीदारी की शुरुआत के साथ ही बाज़ारों में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और यातायात विभाग ने विशेष ‘सेक्टर स्कीम’ और सुरक्षा प्लान लागू कर दिया है। सोमवार से खरीदारों की भीड़ को देखते हुए शहर के हर बड़े बाज़ार में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। वहीं, मेट्रो निर्माण के चलते ट्रैफिक को संभालना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

बाज़ारों में सीसीटीवी और सादी वर्दी में पुलिस

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने दिवाली के लिए एक सप्ताह का विशेष सुरक्षा प्लान बनाया है। उन्होंने बताया कि जिले में सेक्टर स्कीम लागू है और प्रत्येक बाज़ार में थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

  • निगरानी: सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है। सोने-चांदी की अधिक दुकानों वाले बाज़ारों में विशेष फोकस है।
  • सादी वर्दी: बाज़ारों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि चैन स्नेचिंग या जेबकतरी जैसी घटनाओं पर नजर रखी जा सके।
  • जवाबदेही: पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिवाली तक यही व्यवस्था कायम रहेगी और किसी भी तरह की वारदात होने पर संबंधित थानेदार को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा।
  • ठेल-विक्रेता: ठेल विक्रेताओं को सड़क से दूर ही बिक्री करने की अनुमति होगी, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।

MG रोड पर पार्किंग से मुक्ति की चुनौती

डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एमजी रोड पर सूरसदन से लेकर भगवान टॉकीज तक कई शोरूम और रेस्तरां हैं, जहाँ खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इस साल एमजी रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य चलने के कारण, वाहन खड़ा करना बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।

  • नो-पार्किंग: यातायात पुलिस ने व्यापारियों से बातचीत कर ग्राहकों के वाहनों को सड़क पर खड़ा न कराने और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर भेजने के लिए कहा है।
  • अस्थायी पार्किंग: निगमायुक्त से वार्ता कर पार्किंग स्थल चिह्नित किए जा रहे हैं। स्कूलों के परिसरों में भी वाहनों को खड़ा कराने की अस्थायी व्यवस्था की जाएगी
  • पुराने बाज़ार: कोतवाली, मंटोला, शाहगंज और जगदीशपुरा जैसे पुराने बाज़ारों में दोपहिया के अलावा अन्य वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है।

मेट्रो की मनमानी से हाईवे पर लगा जाम

सुरक्षा और ट्रैफिक की तैयारियों के बावजूद, मेट्रो अधिकारियों की मनमानी से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।

रविवार की शाम मेट्रो के अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के सिकंदरा से पहले हाईवे पर भावना एस्टेट की तरफ जाने वाले एक नये कट को बंद कर दिया। यह कट यू-टर्न लेने के लिए बनाया गया था। अचानक कट बंद होने से वाहन मुड़ने के लिए जगह नहीं मिल पाई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे भारी जाम लग गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन कट बंद करने का कोई कारण नहीं बताया गया। रात तकरीबन 10 बजे कट खोल दिया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।

मुंशी के पैसे चोरी…अपने ही थाने में सुनवाई नहीं हुई:पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद 7 दिन बाद FIR

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights