Agra News आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आगरा में अवैध शराब की तस्करी पर नाराजगी जताई। 10 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त, 500 केस दर्ज, अधिकारी को फटकार।
Agra News उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने आगरा में शराब के अवैध कारोबार और तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शराब की तस्करी और अवैध बिक्री में आगरा प्रदेश में सबसे आगे है। मंत्री ने गैर-राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर सख्त रवैया अपनाते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिला आबकारी अधिकारी को फटकार
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अवैध कारोबार के आँकड़े देखकर जिला आबकारी अधिकारी कृष्णपाल यादव को जमकर फटकार लगाई। विभागीय समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि बीते 12 माह में आगरा में 10 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की जा चुकी है, और अवैध बिक्री तथा तस्करी के मामले में 500 से अधिक केस दर्ज हुए हैं। मंत्री ने अवैध शराब के सिंडिकेट को जड़ से उखाड़ फेंकने के आदेश दिए।
राजस्व की दृष्टि से आबकारी विभाग ने वित्त वर्ष 2025-26 में सितंबर तक सरकार को ₹841 करोड़ का राजस्व दिया है, लेकिन अवैध कारोबार का यह पैमाना व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। मंत्री ने मद्य निषेध (Prohibition) के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
त्योहारों के लिए कंट्रोल रूम का आदेश
त्योहारों के सीज़न में अवैध शराब की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी मंत्री ने विभाग को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने आदेश दिया कि:
- त्योहारों पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए तत्काल एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।
- अवैध कारोबार की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए, ताकि आम जनता भी इसमें सहयोग कर सके।
- गैर-राज्यों से हो रही शराब की तस्करी की चेकपोस्टों पर सख्त निगरानी रखी जाए।
मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल सिंडिकेट को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
जीएसटी पर व्यापारियों से मुलाकात
विभागीय समीक्षा बैठक से पहले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में व्यापारी और उद्यमियों से भी मुलाकात की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने जीएसटी दरों में हुए बदलावों पर खुशी व्यक्त की।
व्यापारियों ने मंत्री को जानकारी दी कि 20 नवंबर को आठ राज्यों के व्यापारी जीएसटी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली में जुटेंगे। मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारियों से आग्रह किया कि जीएसटी दरों में हुए बदलाव का लाभ जनता तक अवश्य पहुँचाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत मिल सके।
Agra News: पिनाहट में फिल्मी स्टाइल में खून से भरी मांग, युवक गिरफ्तार!


































































































