Agra News बरहन क्षेत्र में दिवाली की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सीमेंट कंपनी में कार्यरत केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर योगेश कुमार का प्राइवेट पार्ट उनकी ही भाभी ने काट दिया। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और परिजनों ने आनन-फानन में युवक को एस.एन. मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं आरोपी महिला अपने पति के साथ फरार हो गई है।
रात दो बजे कमरे में बुलाकर की वारदात
मामला बरहन क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी योगेश कुमार हल्द्वानी स्थित एक सीमेंट कंपनी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर हैं। दिवाली मनाने के लिए वह रविवार को छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार की रात परिवार पूजा कर घर के बाहर सो गया था। आरोप है कि रात करीब दो बजे योगेश की भाभी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और धारदार हथियार से उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
चीख सुनकर जागे परिजन, मचा हड़कंप
योगेश की दर्दनाक चीख सुनते ही परिजन जाग गए। सभी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो कमरा खून से लथपथ मिला। परिवार के लोगों ने तुरंत योगेश को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, महिला फरार
घटना के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे से साक्ष्य एकत्रित किए। बताया जा रहा है कि वारदात के तुरंत बाद आरोपी महिला अपने पति और बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी के पति से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी एतमादपुर बोले—घटना बेहद गंभीर, जांच जारी
एसपी एतमादपुर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है। इंजीनियर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। घायल के बयान मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शादी को लेकर था विवाद, बदले की भावना से किया हमला
परिवार के लोगों ने बताया कि योगेश की शादी नवंबर में तय थी। आरोपी भाभी अपनी छोटी बहन की शादी योगेश से कराना चाहती थी। लेकिन परिवार ने यह रिश्ता अस्वीकार कर दिया और शादी कहीं और तय कर दी। इसी रंजिश में महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।
जेठानी ने दी तहरीर, आरोप लगाए गंभीर
पीड़ित की जेठानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी देवरानी कई दिनों से योगेश की शादी अपनी बहन से कराने का दबाव बना रही थी। जब परिवार ने इंकार किया तो वह नाराज हो गई और दिवाली की रात इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव में सनसनी, महिलाएं बोलीं—ऐसा पहली बार देखा
घटना के बाद गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है। लोग हैरान हैं कि दिवाली जैसे पवित्र त्योहार पर इतनी निर्मम वारदात कैसे हो सकती है। कई महिलाओं ने कहा कि उन्होंने ऐसी घटना पहली बार सुनी है।
पुलिस की तलाश जारी, आरोपी महिला की लोकेशन ट्रेस
पुलिस ने फरार आरोपी महिला की लोकेशन ट्रेस करने के लिए टीम गठित की है। मोबाइल सर्विलांस और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
शराबी पति की पिटाई से पत्नी और भाभी घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती


































































































