Agra News: टेढ़ी बगिया में नाला खुदाई के दौरान दुकान गिरने से 4 लाख का नुकसान

Agra News टेढ़ी बगिया के 100 फीट मार्ग पर मंगलवार को नगर निगम की नाला निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जेसीबी (बुलडोजर) मशीन से खुदाई के दौरान सड़क किनारे स्थित बिल्डिंग मटेरियल की एक दुकान का बाहरी हिस्सा भरभराकर गिर गयाहादसे के बाद तेज आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गईगुस्साए व्यापारियों ने तत्काल इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दियागनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो मजदूर मामूली घायल हो गएपुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर स्थिति को शांत करायापीड़ित दुकानदार को चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का आकलन है।

जेसीबी नजदीक आई और ढह गई दीवार और छज्जा

यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआटेढ़ी बगिया के 100 फीट मार्ग पर नाले की खुदाई का काम चल रहा था। जेसीबी मशीन खुदाई करते हुए बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के बाहरी हिस्से के काफी नजदीक पहुंच गई थी। खुदाई के कारण दुकान के पास की मिट्टी अचानक खिसक गई, जिससे दुकान की दीवार और छज्जा तेजी से गिर गया

दुकान गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचेआसपास के व्यापारियों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने नगर निगम और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी

पीड़ित दुकानदार ने लगाया सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप

पीड़ित दुकानदार बिजेंद्र चौधरी ने सीधे तौर पर नगर निगम पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। चौधरी का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। अगर खुदाई वाले स्थान पर सुरक्षा बैरियर या पर्याप्त सावधानी बरती जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

इस हादसे में दुकानदार का बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है। बिजेंद्र चौधरी के मुताबिक, उन्हें चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। घटना में अलीगढ़ निवासी दो मजदूरसलमान और जावेदभी मामूली रूप से घायल हुए

नगर निगम ने दिए जांच के आदेश

स्थानीय लोगों का भी यही कहना है कि ठेकेदार और नगर निगम कर्मी निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल मजदूरों को हल्की चोटें आई थीं और उनका तत्काल उपचार करवा दिया गया है। व्यापारियों को मुआवजे और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया गया

इस गंभीर मामले पर नगर निगम के प्रवर्तन प्रभारी डाॅ. अजय कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि हादसे और ठेकेदार की लापरवाही की पूरी जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगीफिलहाल, यह हादसा नगर निगम के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर एक बड़ा प्रश्न चिह्न लगाता है।

Agra News Today: नाला निर्माण में लापरवाही पर Nagar Nigam का सख्त कदम, ठेकेदार को नोटिस जारी

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights