Agra News दिवाली की जगमगाती रात में जहां पूरा शहर रोशनी में डूबा था, वहीं आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने तांडव मचा दिया। तीन घरों में सेंध लगाकर चोर करीब ₹44 लाख के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, तीन दुकानों में भी चोरी की कोशिश की गई। वारदातों की यह श्रृंखला पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
ग्रीन सिंह के घर में लाखों की चोरी
टेढ़ी बगिया स्थित प्रकाशपुरम कॉलोनी निवासी ग्रीन सिंह आरओ पानी की सप्लाई का कारोबार करते हैं। उनके बेटे अमित कुमार ने बताया कि दिवाली मनाने के बाद परिवार रात करीब 11 बजे सो गया था। देर रात लगभग 2 बजे नकाबपोश चोर घर में घुस आया। परिवार के सभी छह सदस्यों को किसी नशीले पदार्थ की गंध सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद चोर ने अलमारी का ताला तोड़ा और लगभग ₹18 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व ₹2 लाख नकद लेकर फरार हो गया। वारदात का पता तब चला जब पड़ोसी सुभाष बघेल के घर से शोर मचा। चोर छत से कूदकर भाग गया, जबकि एक सीसीटीवी कैमरे में उसकी झलक कैद हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
रिटायर्ड कर्मचारी के घर भी चोरी
दूसरी वारदात विकास नगर कॉलोनी की है, जहां सेवानिवृत्त निगम कर्मचारी उमेश चंद्र गौतम के घर चोरों ने धावा बोला। उमेश चंद्र हाल ही में 30 मार्च को निगम से रिटायर हुए थे। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। छोटा बेटा सुधीर जल्द ही शादी करने वाला था, जिसके लिए घर में भारी मात्रा में जेवर रखे थे। सोमवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी और अलमारी टूटी हुई थी। मास्टर चाबी ताले में फंसी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम दिया। अलमारी से ₹24 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और ₹40 हजार नगद चोरी हुए।
सीसीटीवी फुटेज में चोर रात 2 बजे आता और 4:17 बजे तक घर के अंदर दिखा। वह पड़ोसी की छत से होते हुए अंदर घुसा और उसी रास्ते फरार हो गया। वारदात के बाद उमेश गौतम और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी छत्ता पीयूषकांत राय ने बताया कि चोर की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है।
तीन दुकानों में चोरी की कोशिशें नाकाम
इसी रात टेढ़ी बगिया चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर चोरों ने दुकानों को भी निशाना बनाया। 100 फीट रोड स्थित नवीन गारमेंट्स, बाबा मोबाइल और कोमल हलवाई की दुकानों की छत तोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन व्यापारी परिवार ऊपर की मंजिल पर ही सो रहे थे। रात करीब 1:20 बजे जब खटपट की आवाज सुनाई दी तो वे जाग गए। विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने एक चोर को लोहे की सब्बल से छत तोड़ते हुए देखा। शोर मचाने पर चोर छत से कूदकर भाग गया और अपने औजार वहीं छोड़ गया। पास की मिठाई की दुकान में भी घुसने की कोशिश की गई, मगर नाकाम रहे।
लोगों में दहशत, पुलिस पर सवाल
इन वारदातों के बाद पूरे इलाके में दहशत है। दिवाली जैसी बड़ी रात में लगातार चोरी की घटनाएं होना पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेढ़ी बगिया चौकी के पास ही चोरी की वारदातें होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में दिखे आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
आगरा में चोरों ने खाली घर में लगाई सेंध, पड़ोसियों के शोर मचाने पर बाइक छोड़ भागे; 50 हजार नगद ले गए


































































































