Agra News: Cyber Slavery रैकेट का पर्दाफाश! विदेश में नौकरी के नाम पर फंसाते थे

Agra News पुलिस ने विदेश (कंबोडिया/थाईलैंड) में नौकरी के नाम पर साइबर स्लेवरी और मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। DCP सिटी आदित्य कुमार ने दी जानकारी।

आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का सफल अनावरण किया है। यह रैकेट भोले-भाले लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर मानव तस्करी (Human Trafficking) और साइबर स्लेवरी (Cyber Slavery) जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त करा रहा था।

थाना साइबर क्राइम, साइबर सेल और साइबर इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर/साइबर क्राइम/कानून व्यवस्था श्री आदित्य कुमार (IPS) ने इस बड़ी सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्तों का नेटवर्क देश से बाहर तक फैला हुआ था।

क्या था ‘साइबर स्लेवरी’ रैकेट?

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह लोगों को कंबोडिया एवं थाईलैंड जैसे देशों में उच्च वेतन वाली नौकरी का झांसा देता था।

  1. झांसा: लोगों को विदेश में नौकरी का लालच देकर देश से बाहर ले जाया जाता था।
  2. मानव तस्करी: एक बार विदेश पहुंचने पर, उन्हें वहाँ के साइबर क्राइम सिंडिकेट के हाथों बेच दिया जाता था।
  3. साइबर स्लेवरी: वहाँ उन्हें अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा जाता था और उनसे जबरन विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी निवेश स्कीमों आदि में संलिप्त कराया जाता था। इसे ही साइबर स्लेवरी या साइबर दासता कहा जाता है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इस पूरे मानव तस्करी नेटवर्क में भारत से लोगों को भेजने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।

अभियुक्त गिरफ्तार और बरामदगी

गिरफ्तारी के समय, अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं, जो उनके अपराधों की पुष्टि करते हैं:

  • 02 मोबाइल फोन
  • 01 लैपटॉप
  • 01 आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज

अपर पुलिस उपायुक्त नगर/साइबर क्राइम/कानून व्यवस्था श्री आदित्य कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस नेटवर्क के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की और गहनता से जांच की जाएगी और इसमें संलिप्त सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सफल अनावरण से उन कई पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी जिनके सदस्य विदेश में नौकरी के झांसे में आकर इस गिरोह के शिकार बन गए थे।

Agra News: DCP City अली अब्बास ने संभाला चार्ज, बोले: अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights