आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी, ताज नगरी फेज-2, आगरा में रविवार देर रात एक भव्य समारोह में सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशासनिक एवं चुनाव समिति की देखरेख में आयोजित इस समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधिवत अपना कार्यभार संभाला।
समिति के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने सबसे पहले सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह को शपथ दिलाई और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद सचिव सुशील आहूजा, उपाध्यक्ष पुनीत मेहंदीरत्ता, सांस्कृतिक सचिव गुरमीत सलूजा, उप सचिव लीला राम पाठक, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, और अन्य पदाधिकारियों जैसे राज कुमार, विपिन शर्मा, आनंद गुप्ता, और प्रदीप खंडेलवाल को भी प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रशासनिक एवं चुनाव समिति ने बीते एक महीने से चली चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया। इस समिति में अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के अलावा सदस्य आर.आर.पी. सिन्हा, आर.के. त्रिखा, पवन शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, और कपिल कथूरिया शामिल रहे।
नई कार्यकारिणी ने सोसाइटी को एक नई ऊर्जा, दिशा और बेहतर प्रबंधन देने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें श्याम भोजवानी, मुकेश गुप्ता, धर्मेंद्र सारस्वत, रणवीर चाहर, पूनम सिन्हा, डॉ. सुनीता, स्वाति मेहंदीरत्ता, कुमकुम त्रिखा समेत कई समाजसेवी और वरिष्ठजन शामिल थे।



हिंदू महासभा ने शुरू किया अभियान, इमाम को तिरंगा और संदेश देने पर अड़ी मीरा राठौर

मेट्रो में ‘आयरन स्पेन’ तकनीक का इस्तेमाल, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्त


































































































