आगरा में दर्दनाक हादसा: “चलो लाइट नहीं है, मशीन साफ कर लेता हूं…” और अचानक लाइट आने से गई कारीगर की जान!

आगरा। आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र अंतर्गत फाउंड्री नगर में एक पाइप बनाने वाली कंपनी, जय पुष्पा में मंगलवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। मशीन साफ कर रहे एक कारीगर चरण सिंह उर्फ गड्‌डू (35) की अचानक बिजली आने से मशीन में फंसकर मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों ने कंपनी में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।


अंधेरे में काम, अचानक आई बिजली और निगल गई जान

जानकारी के अनुसार, जय पुष्पा कंपनी में पीवीसी के पाइप बनाने का काम होता है। मंगलवार दोपहर को कारीगर चरण सिंह उर्फ गड्‌डू मशीन की सफाई कर रहा था। बताया गया है कि उस समय कंपनी में बिजली नहीं थी, और शायद चरण सिंह ने सोचा होगा कि बिजली न होने से यह काम सुरक्षित है। लेकिन, ठीक उसी वक्त अचानक बिजली आ गई, और मशीन चालू हो गई। चरण सिंह मशीन की चपेट में आ गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


परिजनों का हंगामा और पुलिस की कार्रवाई

चरण सिंह की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजन फैक्ट्री पहुंच गए। उन्होंने कंपनी संचालक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि बिजली न होने पर भी मशीन की सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं की गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिजनों की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी और उससे होने वाले गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।

admin

Related Posts

Agra News: कब्जा विवाद के आरोपी नेता मंच पर! अरुण सिंह के कार्यक्रम में उपस्थिति पर सवाल

Agra News छावनी परिषद के विवादित बंगला नंबर 23 पर कब्जे के आरोपी पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के प्रोफेशनल सम्मेलन के मंच पर दिखाई…

Agra News: थानों में करता था चोरी बर्खास्त सिपाही,गिरफ्तार

Agra News हरियाणा पुलिस के बर्खास्त सिपाही वजीर सिंह को ट्रांस यमुना थाने के हेड कॉन्स्टेबल के घर चोरी के आरोप में 2 महीने बाद गिरफ्तार किया गया है। वह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights