आगरा, खेरागढ़। आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और कॉपर चोरों के बीच ‘फिल्मी’ मुठभेड़ हो गई! इस गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए और कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में 132 किलो कॉपर वायर, अवैध तमंचे और एक बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया है।
बोलेरो पिकअप रोकने की कोशिश, बदमाशों ने की फायरिंग
एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी उन्होंने एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही पिकअप में सवार बदमाश तेजी से भागने लगे। जब पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी! गनीमत रही कि गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
जवाबी फायरिंग में 2 घायल, बड़ा गिरोह हत्थे चढ़ा
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों – सैयां के दीवान और साहूकार के पैर में गोली लगी है। इन दोनों घायल बदमाशों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इनके तीन साथियों, मुकेश, अजीत और शिशुपाल को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह पहले भी ट्रांसफॉर्मर से तेल और तार चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। यह एक संगठित कॉपर चोर गिरोह है, जिसका पर्दाफाश आगरा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, सख्त कार्रवाई की तैयारी
घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पकड़े गए सभी आरोपियों पर अब गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मुठभेड़ से आगरा पुलिस ने अपराधियों को यह कड़ा संदेश दिया है कि जिले में उनकी मनमानी नहीं चलेगी।

































































































