
आगरा। मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल में ‘अप्सा गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 45 मेधावी और निर्धन छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. आर.एस. पारीक और अप्सा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षित बेटी न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को सशक्त बनाती है। उन्होंने भारतीय संस्कृति को बचाने में बेटियों के अमूल्य योगदान की सराहना भी की।
अप्सा के सचिव और सेंट एन्ड्रूज ग्रुप के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में अप्सा द्वारा निर्धन और मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए कुल 25.44 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। इस साल चयनित 45 छात्राओं में से प्रत्येक को 8,000 रुपये का चेक दिया गया है और अगले तीन वर्षों में कुल 24,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो इन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने इस पहल को पूरे देश में अपने तरह का एक अनूठा कार्यक्रम बताया, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्राओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए एक मंच देना है।
इस अवसर पर अप्सा के कोषाध्यक्ष प्रदुम्न चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ. जी.एस. राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल की प्राचार्या रुचि तनवर और उनकी टीम का भी विशेष योगदान रहा।