Agra News: पुलिस टीम की कार फतेहपुर सीकरी में ट्रक से टकराई; हेड कांस्टेबल सहित दो की मौत, दरोगा घायल

Agra News निबोहरा थाने की पुलिस टीम की कार जयपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई। हादसे में हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव (30) की मौत हो गई, जबकि दरोगा गौरव कुमार सहित 5 लोग घायल।

AGRA NEWS

आगरा के लिए यह एक दुखद खबर है, जहाँ निंबोला थाने की एक पुलिस टीम कर्तव्य निर्वहन के दौरान एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में हुई, जब पुलिसकर्मी एक लापता महिला को सूरतगढ़, राजस्थान से पकड़कर वापस ला रहे थे।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक पुलिस हेड कांस्टेबल शामिल है, जबकि दारोगा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निंबोला थाने में 13 अक्टूबर को नैना देवी नामक महिला के लापता होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की दबिश के लिए दारोगा गौरव कुमार और हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह (35 वर्ष), वादी गोविंद कुमार, उनके भाई अरविंद प्रधान, सतेंद्र के साथ देव (30 वर्षीय) की निजी कार से सूरतगढ़, राजस्थान गए थे।

रात 5 बजे हुआ भीषण हादसा: कार ट्रक में घुसी

सूरतगढ़ से लापता नैना देवी को लेकर लौटते समय रविवार सुबह करीब 5:00 बजे उनकी कार जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक में जाकर तेज रफ्तार से टकरा गई

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में पूरी तरह से घुसकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी

घटना की सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर सीकरी को दी गई। थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकलवाया। कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।

दो की मौत, दारोगा समेत पांच घायल

अस्पताल पहुँचने पर, डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह (35 वर्ष) और कार चालक देव (30 वर्षीय) को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से पुलिस विभाग और मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे में घायल होने वालों में दारोगा गौरव कुमार सहित वादी गोविंद कुमार, उनके भाई अरविंद प्रधान, सतेंद्र और लापता महिला नैना देवी शामिल हैं। इन पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

पुलिस अधिकारियों ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव ने कर्तव्य के मार्ग पर अपनी जान गँवाई है। पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायल पुलिसकर्मियों व सिविलियन के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Agra News: रुनकता मामले में गिरफ्तारी की मांग, किन्नरों ने घेरा सिकंदरा थाना

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights