Agra News: गंगाजल की जगह नाला, यमुनापार में बदबूदार पानी, बच्ची को उल्टी!

Agra News ट्रांस यमुना कॉलोनी में गंगाजल की जगह गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाईएक सप्ताह में तीसरी बार घटना से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में।

Agra News आगरा में जल संस्थान और नगर निगम की लापरवाही चरम पर है। जिस ट्रांस यमुना कॉलोनी को शुद्ध गंगाजल की सप्लाई मिलने का दावा किया जाता है, वहाँ रविवार की सुबह गंगाजल की जगह गंदे नाले जैसा काला और बदबूदार पानी सप्लाई हुआ। कॉलोनी के बी ब्लॉक में पानी की दुर्गंध इतनी तेज थी कि लोगों का जी घबराने लगा। यह समस्या पहली बार नहीं हुई है; स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बार है जब आसमान से पानी नहीं, बल्कि ज़हर बरस रहा है।

पानी से उल्टी, खुजली और बीमारियों का खतरा

गंदे पानी की इस सप्लाई ने स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और दैनिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। स्थानीय निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि सुबह जैसे ही उन्होंने मोटर चलाई, गंदा पानी आना शुरू हो गया। उन्होंने सोचा कि यह पाइपलाइन में रुका हुआ पानी होगा, लेकिन एक घंटे बाद दोबारा नल खोलने पर पानी की दुर्गंध पहले से भी ज़्यादा हो गई।

प्रशांत शर्मा ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पानी से इतनी दुर्गंध थी कि नाक बंद करनी पड़ी। उनकी छोटी बच्ची ने अनजाने में इस पानी से कुल्ला कर लिया, जिसके तत्काल बाद उसे उल्टी हो गई। यह घटना पानी की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर इसके खतरनाक असर को स्पष्ट करती है।

दैनिक कार्य ठप, हैंडपंप बना सहारा

गंदे पानी की सप्लाई ने कॉलोनी के लोगों के दैनिक कार्यों को भी ठप कर दिया। कुसुम देवी ने बताया कि सुबह नाले जैसा काला पानी आ रहा था और यह सप्लाई सुबह 10:30 बजे तक जारी रही। उन्होंने कहा, “गंदा पानी आने के चलते कोई भी काम नहीं हो पाया। नहाने के लिए हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ा। हम न बर्तन साफ कर पाए और न ही कपड़े धो पाए।”

सुधीर कुमार ने बताया कि मोटर से टंकी में पानी भरते ही पूरे घर में दुर्गंध फैल गई। नल खोलने पर कीचड़ जैसा पानी आ रहा था। स्थानीय निवासी सुरेश शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार हो रही इस समस्या से उनकी तबीयत भी खराब हो गई है, और इस गंदे पानी से नहाने पर पूरे शरीर में खुजली होने लगी है।

जल संस्थान की चुप्पी और स्वास्थ्य का खतरा

ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक सप्ताह में तीसरी बार हुई इस गंदे पानी की सप्लाई ने स्थानीय प्रशासन और जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पाइपलाइन में सीवर का पानी मिल रहा है, जो किसी भी समय महामारी का रूप ले सकता है।

जल संस्थान के अधिकारियों की ओर से अब तक इस गंभीर मामले पर कोई बयान या कार्रवाई की सूचना नहीं आई है। लोगों की मांग है कि जल संस्थान तत्काल पाइपलाइन की जाँच करे और शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करे, ताकि ट्रांस यमुना कॉलोनी के लोग बीमारियों के खतरे से बच सकें।

Agra News: मायावती को रामजीलाल सुमन का करारा जवाब, सुविधा भागी न बनें!

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights