Agra News: गुरु का ताल पर रात 3 घंटे बंद हो रहा NH-19, दिवाली से पहले 4 किमी लंबा जाम; मंडलायुक्त ने जांच के दिए आदेश

Agra News दिवाली त्योहार से ठीक पहले, नेशनल हाईवे 19 (NH-19) पर वाहनों की चाल बिगड़ गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के कारण पिछले तीन दिनों से हर रात तीन घंटे के लिए गुरु का ताल कट के पास हाईवे को बंद कर दिया जाता हैरात 11:30 बजे से 2:30 बजे तक हाईवे बंद रहने की कोई भी पूर्व जानकारी नहीं दी जाती है, न ही हाइवे के दोनों तरफ बोर्ड लगाए जाते हैं। इस मनमाने रवैये के चलते बुधवार रात चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मनमाने तरीके से बंद किया जा रहा हाईवे

नेशनल हाईवे 19 पर मेट्रो के पहले और दूसरे कॉरिडोर का कार्य चल रहा है। पहले कॉरिडोर का कार्य सिकंदरा तिराहे से आइएसबीटी और दूसरे कॉरिडोर का भगवान टॉकीज से कालिंदी विहार तक चल रहा है। आइएसबीटी फ्लाइओवर के पास हाईवे की 3.5 लेन बंद कर दी गई है और सर्विस रूट की दो लेन भी बंद हैं। इसके चलते यहाँ पर लगातार जाम लगता रहता है।

दरअसल, पिछले तीन दिनों से यूपीएमआरसी द्वारा गुरु का ताल कट के पास गाटर रखने पिलर बनाने का कार्य किया जा रहा है। रात 11:30 बजे आधा दर्जन मार्शल बिना किसी पूर्व सूचना के हाईवे और सर्विस रोड पर बोर्ड लगाकर वाहनों को गुज़रने की अनुमति नहीं देते हैं। इससे यातायात ठप हो जाता है। भारी वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक रोड का भी कोई इंतजाम नहीं किया जाता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है।

वाहन चालकों ने जताई आपत्ति

बुधवार रात लगे 4 से 5 किलोमीटर लंबे जाम ने वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दीं। ट्रक चालक सूरज कुमार ने बताया कि थाना से पीछे तक जाम लग रहा था। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि त्योहार चल रहे हैं और ऐसे में सामान की आपूर्ति जल्द करानी होती है, इसलिए मेट्रो कार्य के चलते हाईवे बंद नहीं किया जाना चाहिए। एक अन्य ट्रक चालक जयवीर कुमार ने बताया कि एनएचआइ अधिकारियों को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए

पूर्व पार्षद मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि हाईवे पर मेट्रो का कार्य मनमाने तरीके से कराया जा रहा है। तीन दिनों से रात में बिना बताए हाईवे को बंद कर दिया जाता है, जिससे मजबूरन लोग गलियों से होकर निकलते हैं

मेट्रो अधिकारियों का पक्ष और मंडलायुक्त का निर्देश

इस पूरे प्रकरण में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार ने अपना पक्ष रखा। उनका कहना है कि रात 11 से सुबह 5:00 बजे तक नेशनल हाईवे 19 को बंद करने की अनुमति यातायात विभाग से ली जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे को पूरी तरह बंद नहीं किया गया जाता है और अलग अलग टीमें निगरानी भी कर रही हैं

वहीं, यूपीएमआरसी के मनमाने तरीके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने आँखें मूँद रखी हैं। जाम लगने और लगातार शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने सख्त रुख अपनाया। उनका कहना है कि यूपीएमआरसी द्वारा हाईवे बंद कर कार्य कराने की शिकायत मिली है और इसकी जाँच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि हाईवे बंद हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा और जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उधर, यह भी ज्ञात हुआ है कि मेट्रो का यह कार्य हाईवे पर अभी एक साल तक चलेगा, जिससे भविष्य में और परेशानी होने की आशंका है।

Agra News: “हर हाथ बचा सकता है जीवन”: IMA आगरा ने सनशाइन स्कूल के 250 से अधिक छात्रों को दिया CPR प्रशिक्षण

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights