Agra News: जयपुर हाउस में गोवर्धन पूजा, सांसद की गरिमामयी उपस्थिति

Agra News जयपुर हाउस सोसायटी ने गोवर्धन पूजा और अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया। सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे, सुजाता शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए।

AGRA NEWS

Agra News प्रतिष्ठित जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा दीपावली के अगले दिन श्री गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए माननीय सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

गोवर्धन पूजा का यह महोत्सव भारतीय संस्कृति में मानव और प्रकृति के बीच के गहरे संबंध को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुजाता शर्मा जी ने भी अपने मधुर भजनों से समां बांध दिया। उनके भजनों से पूरा वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बन गया और उपस्थित कॉलोनीवासी भक्तिरस में डूब गए।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ और धार्मिक महत्व

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ गोवर्धन महाराज की पारंपरिक पूजा के साथ किया गया। इस विशेष पूजा का संपादन बी. के. उपाध्याय, सरजू बंसल एवं हर्ष सलूजा द्वारा पूर्ण श्रद्धा के साथ किया गया। पारंपरिक रीति-रिवाजों से की गई यह पूजा, भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा (एड.) ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, “दीपावली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा, जिसे अन्नकूट पर्व भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति में मानव और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है। यह हमें प्रकृति का सम्मान करने और भगवान कृष्ण की लीलाओं का स्मरण करने की प्रेरणा देता है।”

सोसायटी के महासचिव श्री मुकुल गर्ग ने ऐसे आयोजनों की सामाजिक भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि, “ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, प्रेम और सौहार्द को सशक्त बनाते हैं। सामूहिक रूप से पर्व मनाना हमारी सामुदायिक भावना को मजबूत करता है।”

मुख्य अतिथि प्रो. बघेल ने की कॉलोनीवासियों की प्रशंसा

मुख्य अतिथि माननीय प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने इस भव्य आयोजन के लिए जयपुर हाउस सोसाइटी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि, “जयपुर हाउस कॉलोनीवासी जिस मिल-जुलकर पारिवारिक भावना से ऐसे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। यह दर्शाता है कि यह सोसायटी केवल आवासीय नहीं, बल्कि एक मजबूत सामाजिक इकाई है।” उन्होंने इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहन भी दिया।

कार्यक्रम में कॉलोनी के बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया और उत्साह के साथ गोवर्धन महाराज के दर्शन किए। पूजा के उपरांत, सभी उपस्थित लोगों ने पारंपरिक अन्नकूट प्रसादी का सहर्ष आनंद लिया। अन्नकूट प्रसादी में तरह-तरह के पकवानों का मिश्रण होता है, जो सामूहिक भोज के रूप में परोसा जाता है, और यह पर्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

यह कार्यक्रम जयपुर हाउस सोसायटी की सक्रियता और सामाजिक जुड़ाव को प्रदर्शित करता है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए, जिसकी सराहना सभी कॉलोनीवासियों ने की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गणमान्य लोग:

पदाधिकारीगण: अध्यक्ष – अनिल वर्मा (एड.), महासचिव – मुकुल गर्ग, कोषाध्यक्ष – गिरिराज बंसल, कार्यक्रम संयोजक – रंजीत सामा, मुख्य समन्वयक – अरविंद शर्मा (गुड्डू भाई)।

सहयोगी एवं गणमान्य सदस्य: नवल किशोर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राकेश जैन, डॉ. ऋषि महाजन, दिनेश गोयल, अमरीश अग्रवाल, आयुष उपाध्याय, अंकित गर्ग, आशीष गर्ग, फूलचंद बंसल, पुनीत कक्कर(𝐍𝐀𝐑𝐄𝐒𝐇 𝐊𝐀𝐊𝐊𝐀𝐑𝐒𝐎𝐍𝐒 𝐉𝐄𝐖𝐄𝐋𝐋𝐄𝐑𝐒), प्रवीण महाजन, ओ. पी. निरंजन, डॉ. विजय कत्याल, पार्षद रेणु गुप्ता, राजेंद्र बात्रा, राज किशोर खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, बी. डी. अग्रवाल, सलोनी बघेल, राजेश नागपाल आदि।

Agra News: जयपुर हाउस में अंकित खंडेलवाल के मकान से 400 किलो अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights