Agra News कमला नगर स्थित झंडेवाली माता मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर माता की चौकी का आयोजन। भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गणेश पार्क में सजा माता का भव्य दरबार; भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने ज्योत प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
आगरा का वातावरण गुरुवार को भक्ति के रंग में रंग गया। कमला नगर स्थित झंडेवाली माता मंदिर के 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गणेश पार्क में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और उनके ओजस्वी भजनों पर माता रानी के जयकारों के साथ देर रात तक झूमते रहे।
भक्तिमय हुआ वातावरण
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने माता की ज्योत प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही माता का भव्य दरबार सजाया गया और छप्पन भोग अर्पित किए गए।
जैसे ही भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने मंच पर प्रवेश किया, पूरा वातावरण ‘जय मां शेरावाली’ के जयघोष से गूंज उठा। लक्खा जी ने एक से बढ़कर एक भेंट प्रस्तुत कर माहौल में असीम भक्ति का संचार कर दिया।
उनके प्रमुख भजनों में शामिल थे:
- “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…”
- “लाल लाल चुनरी सितारों वाली…”
- “तू जो कृपा जरा सी कर दे, सिर पर हाथ मेरे तू रख दे…”
- “कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम…” (हनुमान जी को समर्पित)
लक्खा के ऊर्जावान भजनों और मातारानी के जयकारों से पूरा गणेश पार्क भक्तिभाव में डूब गया, जिससे देवी भक्त झूमने पर मजबूर हो गए।
आयोजन समिति ने किया सम्मान
लखबीर सिंह लक्खा के मंच संभालने से पहले स्थानीय गायकों ने भी माता का भावपूर्ण गुणगान किया।
कार्यक्रम के दौरान महंत राजू भगत ने भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा को चुनरी ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान धर्म और संगीत के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।
इस विशाल और सफल आयोजन की व्यवस्था को संभालने में राजकुमार अग्रवाल, संजय बंसल, दीपक ढल, आशीष जैन मोनू, अनिल खंडेलवाल, मुकुल जमदग्नि, विद्युत अग्रवाल और ऋषभ वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। झंडेवाली माता मंदिर का 16वां स्थापना दिवस शहर में धर्म और आस्था के एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया गया।
आगरा के कावेरी मंदिर में भजन संध्या, ‘सीता रानी हमारी सरकार’ भजनों से गूंजा परिसर
आगरा के कावेरी मंदिर में भजन संध्या, ‘सीता रानी हमारी सरकार’ भजनों से गूंजा परिसर

































































































