Agra News: आगरा-ग्वालियर रोड पर चेन स्नेचिंग, CCTV सामने, 4 घंटे में आरोपी गिरफ्तार!

Agra News ग्वालियर रोड पर महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंगCCTV में झपट्‌टा मारते दिखा बाइक सवारपुलिस ने 4 घंटे में आरोपी को चेन समेत गिरफ्तार कर बरामदगी की।

Agra News आगरा में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण आगरा-ग्वालियर रोड पर दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की वारदात है। रविवार को रोहता चौराहे के पास लाल साड़ी पहनकर अपने घर की तरफ जा रही एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश ने झपट्‌टा मारकर सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया। हालाँकि, इस बार आगरा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सिर्फ 4 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित महिला की कीमती चेन बरामद कर ली।

CCTV में कैद हुई वारदात

दिनदहाड़े हुई इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो अपराधी की हिम्मत और तरीके को दर्शाता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला सीमा शांतिपूर्वक सड़क से जा रही थीं। अचानक दूसरी दिशा की ओर से हेलमेट लगाए एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से पहुँचता है। वह बिना रुके पलक झपकते ही महिला के गले की ओर झपट्‌टा मारता है, चेन छीन लेता है और तुरंत भाग निकलता है।

वारदात के बाद महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए। किसी ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई

20 साल पुरानी 1.5 तोले की चेन

पीड़ित महिला सीमा ने बताया कि वह वृंदावन में रहती हैं और अपनी माँ से मिलने के लिए आगरा आई थीं। वह रोहता चौराहे के पास से कुछ सामान लेकर वापस लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ

चेन के बारे में सीमा ने भावुक होते हुए बताया कि यह लगभग डेढ़ तोले (1.5 tola) की थी और उनके पति ने उन्हें 20 साल पहले दी थी। उन्होंने कहा कि इतनी महंगी और भावनात्मक रूप से जुड़ी चेन को दोबारा बनवाना उनके लिए मुश्किल होगा। पुलिस द्वारा बरामदगी से निश्चित ही उन्हें बड़ी राहत मिली है।

4 घंटे में दबोचा गया आरोपी

वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और उच्चाधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए। CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वारदात के सिर्फ 4 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सफलतापूर्वक चेन छीनने वाले बदमाश को पहचानकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के साथ ही छीनी गई 1.5 तोले की सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जहाँ एक ओर अपराधियों के मन में डर पैदा होगा, वहीं दूसरी ओर पीड़ित महिला को बड़ा संतोष मिला है। पुलिस टीम की सराहना की जा रही है कि उन्होंने त्योहारों के सीज़न में सुरक्षा को लेकर संदेह को जल्दी ही दूर कर दिया।

पिनाहट में मॉर्निंग वॉक कर रहीं बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नैचिंग, बदमाशों ने गले से छीनी सोने की चेन

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात में मारपीट से 1 की मौत; दूल्हा लापता

   Agra News सीता नगर से अलीगढ़ के अतरौली गई बारात में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की मौत हो गई और 12 से…

Agra Metro Security: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल; सुरक्षा का कड़ा इम्तिहान

   Agra Metro Security दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट के बीच आगरा मेट्रो स्टेशन पर एंटी-टेरर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। कैप्टन ने संदिग्ध आतंकी की भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights