
आगरा। आगरा में नकली दवाओं के कारोबार पर हुई हालिया छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को दंड नहीं मिलता, जिसकी वजह से अपराध नहीं रुक रहे हैं और पुलिस का मनोवैज्ञानिक दबाव खत्म हो चुका है।
‘नकली दवा कारोबार में भारत नंबर वन’
अपने घर पर आयोजित प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने डब्ल्यूएचओ (WHO) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में लगभग 17 लाख करोड़ का नकली और अवैध दवाओं का गोरखधंधा है, जिसमें भारत पहले स्थान पर आता है।
उन्होंने आगे कहा कि 2019 से 2025 तक भारत में 5,74,233 दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिनमें से सिर्फ 16,839 ही गुणवत्ता के अनुरूप पाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि नकली दवाइयां बेचने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, यही वजह है कि ऐसे बड़े अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं।
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी
रामजीलाल सुमन ने आरोप लगाया कि बड़ी दवा कंपनियां भारतीय जनता पार्टी को भारी चंदा देती हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा, “कंपनियां ही नकली दवाएं बनवाती हैं और उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है।” उन्होंने आगरा में हुई कार्रवाई को भी अपर्याप्त बताते हुए कहा कि इसकी पूरी तरह से तह तक जाना जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही ऐसे दवा विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।