
आगरा। आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र अंतर्गत वाटरवर्क्स के पास यमुना नदी में नहाने गए दो दोस्त डूब गए। इस हादसे में एक युवक तो जैसे-तैसे बचकर बाहर आ गया, लेकिन उसका दूसरा दोस्त यमुना के तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक का शव नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तेज जलस्तर बना काल, दोस्त ने मचाया शोर
यह घटना रविवार शाम को हुई। नगला पदी के रहने वाले दो युवक वाटरवर्क्स के पीछे यमुना नदी में नहाने गए थे। इन दिनों यमुना का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, और यही उनके लिए घातक साबित हुआ। नहाते समय अचानक दोनों युवक डूबने लगे। उनमें से एक युवक तो किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहा और बाहर आ गया, लेकिन उसका दोस्त अनिकेत नदी के तेज बहाव में फंसकर बह गया।
अपने दोस्त को डूबता देख बाहर निकले युवक ने जोर-जोर से शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से अनिकेत की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
काफी तलाश के बाद अनिकेत का शव यमुना नदी में मिल गया। एसीपी छत्ता पीयूष कांत ने बताया कि दोनों दोस्त दोपहर में यमुना में नहाने आए थे, और एक के डूबने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। यह घटना एक बार फिर यमुना में बढ़े हुए जलस्तर के दौरान नहाने से होने वाले खतरों को उजागर करती है।