
आगरा। आगरा में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ चेन्नई की एक कोचिंग में पढ़ाई के दौरान एक युवक ने फौजी की बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि बहला-फुसलाकर उससे कोर्ट मैरिज की गई और फिर महाराष्ट्र के पुणे में रहने लगा। युवती का आरोप है कि बौद्ध धर्म न अपनाने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने पीड़िता के पति और सास-ससुर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चेन्नई में दोस्ती, नोएडा से पुणे तक का सफर और धोखे की शादी
देवरी रोड निवासी पायल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता सेना में कार्यरत थे। चेन्नई में उनकी पोस्टिंग के दौरान पायल भी वहीं रहती थीं। वहाँ कोचिंग में पढ़ने के दौरान उनकी मुलाकात महाराष्ट्र के अमरदीप सुधार राव काम्बले नाम के युवक से हुई, जिसने उन्हें प्रेमजाल में फंसा लिया।
पायल ने बताया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद 2023 में वह नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगीं। इसी दौरान अमरदीप ने उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने पास पुणे बुला लिया। वहाँ बहला-फुसलाकर 5 अगस्त 2023 को वर्धा (महाराष्ट्र) में उससे कोर्ट मैरिज कर ली। जब इसकी जानकारी पायल के पिता को हुई, तो उन्होंने 15 फरवरी 2025 को रीति-रिवाज से दोनों की शादी कराई।
दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव, मारपीट कर घर से निकाला
पायल का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अमरदीप, सास अर्चना काम्बले और ससुर सुधार राव काम्बले उसे अतिरिक्त दहेज में फ्लैट की मांग कर उत्पीड़न करने लगे। जब पायल ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।
पायल ने यह भी बताया कि उसकी सास उसकी पूजा-अर्चना करने का विरोध करती थी। बाद में पायल को पता चला कि उसका पति और ससुराल वाले बौद्ध धर्म को मानते हैं, और वे पायल पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि जब पायल ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया।
लोन लेकर पीड़िता पर छोड़ा बोझ, पुलिस जांच में जुटी
पायल का सबसे गंभीर आरोप यह भी है कि आरोपियों ने उसके नाम से लोन ले लिया है, जिसकी किस्तें अभी तक पायल और उसके पिता को अदा करनी पड़ रही हैं। इस पूरे मामले में सदर थाना पुलिस ने पायल की तहरीर पर पति अमरदीप, सास अर्चना काम्बले और ससुर सुधार राव काम्बले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।