
आगरा। सावन की हरियाली और तीज के उल्लास भरे माहौल के बीच, 2 अगस्त को आगरा में पदमप्रभु महिला मंडल अवधपुरी की ओर से बोदला रोड स्थित बोदला हॉस्पिटल के पास फोरस्प्रो रेस्टोरेंट में भव्य हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार महामंत्र और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मंडल की सभी महिलाओं ने हरे परिधान पहनकर सावन के पारंपरिक गीतों पर जमकर नृत्य किया, जिससे उत्सव में चार चांद लग गए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें मंडल की सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर महोत्सव को यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद मीनाक्षी वर्मा एवं वीना जैन उपस्थित रहीं, जिनका पदमप्रभु महिला मंडल द्वारा गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर करुणा जैन, हेमलता जैन, कविता जैन, अंजू जैन, शालू जैन, बीना जैन, रंजना जैन, रीता जैन, पुष्पा जैन, अंजली जैन सहित समस्त पदमप्रभु महिला मंडल की सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और हरियाली तीज के इस पर्व को मिलकर मनाया।