आगरा में सुगंध दशमी और दशलक्षण पर्व की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु


आगरा। मंगलवार को आगरा के विभिन्न जैन मंदिरों में सुगंध दशमी और दशलक्षण पर्व का छठा दिन बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भक्तों ने उत्तम संयम धर्म का पालन किया, जिसके बाद मंदिरों में पूजा-पाठ, अभिषेक और भव्य सजावट देखने को मिली।

कलाकुंज जैन मंदिर में ‘पोस्टर बनाओ’ प्रतियोगिता

कलाकुंज जैन मंदिर में वर्धमान युवा मंडल द्वारा एक विशेष ‘पोस्टर बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों और युवाओं ने अहिंसा, सदाचार और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बेहद रचनात्मक पोस्टर बनाए, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा।

प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा राजीव जैन, अजय जैन (मास्टर) और आदि जैन शास्त्री ने की। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

दशलक्षण पर्व पर कलाकुंज जैन मंदिर को सजाया गया।

अवधपुरी जिनालय में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम

अवधपुरी स्थित श्री पदमप्रभु जिनालय में भी उत्सव का माहौल था। यहां पोस्टर बनाओ, मंगल कलश सजाओ और थाल सजाओ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों और परिवारों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुंदर पोस्टर, मंगल कलश और थाल सजाए, जिससे मंदिर का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया।

इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से संयम धर्म और आत्मशुद्धि का संदेश दिया गया। युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने मिलकर इस पावन पर्व को अपनी श्रद्धा और कला के साथ मनाया।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *