आगरा: ADA की अटलपुरम टाउनशिप के लिए 29 सितंबर से बुकिंग शुरू, ₹29,500/मीटर तय हुआ रेट


आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की नई टाउनशिप अटलपुरम के सेक्टर 2 और 3 के लिए बुकिंग 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इसी दिन, लॉटरी के माध्यम से पहले सेक्टर के प्लॉटों का आवंटन भी किया जाएगा। इन प्लॉटों की बुकिंग ADA की वेबसाइट या जनहित पोर्टल के जरिए होगी।

टाउनशिप में प्लॉट का रेट ₹29,500 प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। ADA के उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने बताया कि सेक्टर 2 और 3 में भूखंडों की बिक्री के लिए 29 सितंबर से पंजीकरण खुलेंगे। पंजीकरण के समय प्लॉट की कीमत का 10% जमानत राशि के रूप में जमा करना होगा।

पहले फेज के आवंटन और आवेदनों की स्थिति

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई में विकसित हो रही इस टाउनशिप में सेक्टर-1 के बाद अब सेक्टर-2 और 3 में 600 से अधिक प्लॉटों की बुकिंग की जाएगी। वहीं, 29 सितंबर को सूरसदन में सेक्टर-1 के 322 भूखंडों का लॉटरी ड्रॉ से आवंटन होगा, जिसके लिए 1,842 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आवेदनों की संख्या भूखंडों के मुकाबले लगभग 6 गुना है।

पहले चरण के आवेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 125 आवेदनों में त्रुटियाँ पाई गई हैं, जिनके सुधार के लिए आवेदकों को 22 सितंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद, आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

अटलपुरम टाउनशिप योजना, जो 138 हेक्टेयर में विकसित की जा रही है, का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त को किया था। इस योजना के लिए 8 अगस्त से 8 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण हुए थे। प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक आवेदन MIG-3 के लिए आए हैं (946 आवेदन), जबकि MIG-1 के लिए 620 आवेदन आए हैं।

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: गिग वर्कर्स और हॉकर्स ने CM को भेजा ज्ञापन; सुरक्षा की मांग

   Agra News नगर निगम से परेशान छोटे व्यापारियों और गिग वर्कर्स ने एकजुट होकर एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। Amazon इंडिया वर्कर्स यूनियन, हॉकर्स जॉइंट एक्शन…

Agra Pride: दीप्ति शर्मा का भव्य सम्मान; 5 लाख का चेक, ‘दबंग’ अंदाज में स्वागत

   Agra Pride आगरा में माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व विजेता क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को ‘दबंग’ अंदाज में सम्मानित किया। उन्हें 5 लाख का चेक भेंट किया गया। मंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights